CG Transport Strike: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के अनिश्चितकालीन “स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन” का असर राज्यभर में दिख रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के चिचोला बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। बस, ट्रक और भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं। आंदोलन को निजी टैक्सी चालकों ने भी समर्थन दिया है। महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो पूरे प्रदेश में सड़क यातायात ठप हो सकता है।