रतलाम। हर अधिकारी का अपना – अपना काम का तरीका होता है। मध्यप्रदेश के राजस्थान सीमा से सटे नीमच के कलेक्टर अब तक तीन विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है। चौथे के लिए दावा पेश कर दिया है व पांचवे रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहे है। नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने अब तक किन मामलों में विश्व रिकॉर्ड बनाया है व आगे क्या करने जा रहे है, देखें इस खबर के वीडियो में।