शाहजहांपुर। कथावाचक आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। वे जोधपुर जेल में हैं। इस मामले में 25 अप्रैल 2018 को फैसला आने वाला है। फैसले के मद्देनजर जोधपुर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी फैसले के मद्देनजर पीड़िता के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीड़िता के घर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान घर के आसपास हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें
आसाराम केस में गवाह की हत्या करने वाले शूटर की हालत बिगड़ी
शाहजहांपुर की है पीड़िता
आपको बता दें कि आसाराम यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता शाहजहांपुर की रहने वाली है। कई बार आसाराम के गुर्गों ने परिवार को अंजाम भुगतने की धमकियां दी थी। पीड़िता और उसके परिवार ने आसाराम को सजा दिलाने के लिए पूरे साढ़े चार साल की लम्बी लड़ाई लड़ी है।
यह भी पढ़ें
आसाराम और उसका बेटी समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ये हैं आरोप
बवाल की आशंका
25 अप्रैल को फैसला आना है। अगर आसाराम को सजा मिलती है तो उनके समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर सकते हैं। पीड़िता के परिवार को भी निशाना बना सकते हैं। इसी के मद्देनजर पीड़िता के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
आसाराम के आश्रम पर छापा, हाथ नहीं आया हत्या का आरोपी
भोलीभाली जनता को मूर्ख बनाते हैं
पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनकी बेटी को न्याय जरूर मिलेगा और आसाराम को कड़ी सजा मिलेगी। आसाराम ने गलत काम किया है, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अंधभक्तों की देर सवेर आँखें खुलेंगी। भोलीभाली जनता को मूर्ख बनाते हैं और अपनी दुकानदारी चलाते हैं। हाथ जोड़कर सबसे अपील करता हूं कि कोई तोड़फोड़ न करे। इनके काले कारनामों को देखें। ऐसे पाखंडियों के चक्कर में न पड़ें।
यह भी
आसाराम यौन पीड़िता को पूरी सुरक्षा पढ़ें
पुलिस अधीक्षक ने कहा- पर्याप्त सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक केबी सिंह का कहना है कि पर्याप्त सुरक्षा है। पीड़िता के घर पर निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ी तो और भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। हम चिन्ता कर रहे हैं परिवार की। आधुनिक हथियारों से लैस जवान पहले से ही तैनात हैं।