strange dispute: टीकमगढ़ से एक अजीबोगरीब विवाद सामने आया है। यहां बुजुर्ग बाप को बीच से काटकर दाह संस्कार करने की मांग पर दो बेटों में विवाद हो गया। बाप को काटकर जलाने की जिद पर अड़ा पुत्र, लाश बीच रास्ते मे रखकर चल रहा है विवाद।
तड़के सुबह लगभग 5 बजे हुई थी बुजुर्ग की मौत
टीकमगढ़ जिले के जतारा तहसील से सटे ग्राम पंचायत ताल लिधौरा में बुजुर्ग ध्यानी सिंह घोष उम्र 85 साल लगभग की मौत हो जाने पर उनके पुत्रो के बीच दाह संस्कार को लेकर विवाद बढ़ गया।रिश्तेदार लौटे बेरंग,मौके पर पहुंची पुलिस।किशन सिंह घोष ओर दामोदर घोष के बीच दाह संस्कार को लेकर विवाद बढ़ गया।बड़ा बेटा किशन सिंह बुजुर्ग को बीच से काटकर जलाने की जिद पर अड़ा।