
BJP's Vidisha District Vice President Yogendra Solanki Khader accused of rape
मध्यप्रदेश बीजेपी का एक बड़ा नेता रेप केस में फंस गया है। बीजेपी के विदिशा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर पर 23 साल की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि योगेंद्र सोलंकी कई सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर नटेरन पुलिस ने विदिशा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। केस दर्ज होते ही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी फरार हो गया। उसने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है। इधर कांग्रेस ने आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
रेप के मामले में पुलिस में केस दर्ज होने की भनक लगते ही विदिशा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर ने पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेज दिया और फरार हो गया। इस बीच पुलिस की कई टीमें उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि योगेंद्र सोलंकी करीब 4 साल से धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। किसी को भी इस संबंध में बताने पर युवती के मां-पिता और भाइयों की हत्या की धमकी देता है। आखिरकार युवती ने हिम्मत जुटाई और 5 दिसंबर को नटेरन पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी पर केस दर्ज कर लिया।
पीड़िता के अनुसार, 'योगेंद्र सोलंकी करीब 4 साल पहले एक दिन घर आए तब मम्मी पापा और भाई कोई नहीं था। घर पर अकेली होने का फायदा उठाते हुए उसने डरा-धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मां-बाप और भाइयों की हत्या की धमकी दी। डर के कारण मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
इस संबंध में नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। इधर कांग्रेस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
Updated on:
09 Dec 2024 04:09 pm
Published on:
09 Dec 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
