13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार 5 साल घोड़ी, बकरी, और डॉगी से बनाते रहे संबंध, कोर्ट ने सुनाई 41 साल जेल की सजा

जज ने भी मामले को घिनौना बताया है। आरोपियों पर सख़्त सज़ा की मांग की गई थी। कोर्ट ने मामले पर कोई रियायत नहीं बरती।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Apr 28, 2019

लगातार 5 साल घोड़ी, बकरी, और डॉगी से बनाते रहे संबंध, कोर्ट ने सुनाई 41 साल जेल की सजा

लगातार 5 साल घोड़ी, बकरी, और डॉगी से बनाते रहे संबंध, कोर्ट ने सुनाई 41 साल जेल की सजा

नई दिल्ली।अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया स्थित क्लिअरफील्ड काउंटी का एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है। यहां तीन लोगों को घोड़ी, बकरी और कुत्ते जैसे बेजुबान जानवरों के साथ लंबे वक्त तक संबंध बनाने के आरोप में अदालत ने 20 से 41 साल तक जेल की सजा सुनाई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस बात को कबूल किया है कि वो पिछले काफी समय से फार्म की घोड़ी, बकरी और कुत्ते के साथ संबंध बना रहे थे।

39 साल की उम्र में महिला बन गई 38 बच्चों की मां, जानिए क्या था पूरा मामला

ये शख्स नाक से पीता है पानी और आंख से निकालता है बाहर, देखकर हर कोई हैरान

घटना को अंजाम देने वाले पहले आरोपी का नाम मैथ्यू ब्रुबेकर जो 31 वर्ष का है, दूसरा मार्क मिसनिकोफ जिसकी उम्र 34 साल है और तीसरा आरोपी टेरी वालेस जो 41 साल का है। एक आरोपी मार्क ने माना कि उसने कई बार घोड़ी से संबंध बनाए और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जिसपर तीनों ने खेद भी जताया है।

लोगों का दिमाग चकरा रही ये तस्वीर, देखकर नहीं बता पाएंगे कि इसमें आखिर है क्या

आरोपियों के वकील ने कोर्ट से अपील की थी की तीनों का कोई आपराधिक रिकोर्ड नही है इसलिए सज़ा में रियायत बरती जाए लेकिन जज ने पूरे मामले को घिनौना करार दिया। मामले पर जांच अधिकारियों का कहना था कि ये जानवरों के साथ गलत व्यवहार का सबसे घिनौना मामला है। इस घटना के बाद अमेरिका में जानवरों से जुड़े संगठनों ने अपना गुस्सा भी जताया था और अदालत से कड़ी सज़ा की मांग की थी। जांच अधिकारियों का कहना था कि उन्हे फार्म में एक नाबालिग भी मिला लेकिन वो नहीं जानते कि उसके साथ भी ऐसा गलत व्यवहार हुआ है या नहीं।

कैप्टन अमेरिका से प्रभावित होकर शख्स ने बनाई ऐसी बॉडी, देखकर नहीं होगा यकीन