29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र तट पर बह आई मरी व्हेल, पेट के अंदर से निकला 40 किलो…

फिलीपींस के तट पर बह के आई मृत व्हेल मछली पेट से निकले 40 किलोग्राम वजन के प्लास्टिक बैग समुद्री जीवविज्ञानी ने सरकार से कार्रवाई की लगाई गुहार

less than 1 minute read
Google source verification
40 kg of plastic recovered from stomach of dead whale in Philippines

समुद्र तट पर बाह आई मरी व्हेल, पेट के अंदर से निकला हैरान कर देने वाला सामान

नई दिल्ली। आपने ऐसे कई मामले देखे और सुने होंगे जहां मवेशियों की प्लास्टिक खाने से जान चली जाती है। पृथ्वी तो पृथ्वी जल में फैल रहा प्रदूषण भी हमारे लिए खतरा साबित हो सकता है। बता दें कि फिलीपींस तट पर बह के आई मृत व्हेल मछली के पेट से 40 किलोग्राम वजन के प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं। इसकी मौत की वजह 'गैस्ट्रिक शॉक' बताई गई है। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- यहां होली के दिन लड़की को भगाकर लड़का कर लेता है शादी, गुलाल लगाकर इस तरह उसे बना लेता है अपना

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समुद्री जीवविज्ञानी और दावाओ शहर के डी बोन कलेक्टर संग्रहालय के कार्यकर्ता युवा व्हेल मछली की मौत की इस क्रूर वजह पर स्तब्ध रह गए जो बीते दिन बह कर किनारे आ गई थी।

यह भी पढ़ें- मकान में था दो सौ आत्माओं का डेरा, न जानकर रहने गई थी महिला और एक दिन अचानक...

अपने फेसबुक पेज पर दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि संग्रहालय के अधिकारियों ने शव परीक्षण के दौरान व्हेल के पेट से '40 किलो के प्लास्टिक बैग बरामद किए, जिसमें चावल की 16 बोरियां, केला रोपण शैली के बैग और कई शॉपिंग बैग शामिल थे।'

यह भी पढ़ें- पुलिस की ही आंखों के सामने उनकी कार लेकर फरार हो गया मुजरिम, दूसरी बार भी इस तरह से दिया चकमा

बयान के अनुसार, "यह बहुत घृणास्पद है... सरकार को उनके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए जो जलमार्गो और समुद्र को कूड़ेदान समझते हैं।" दक्षिण पूर्व एशिया में एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग बहुत ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें- PUBG खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चले गए दो युवक, सामने से आ गई ट्रेन फिर...