28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाउट का चढ़ा ऐसा बुखार कि पिता की लाश के साथ सगी बेटी ने कर डाली ऐसी हरकत,देख शर्म से झुक गई निगाहें

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक खूबसूरत लड़की पाउट करते हुए अपनी सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है।  

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jul 21, 2018

pout

पाउट का चढ़ा ऐसा बुखार कि पिता की लाश के साथ सगी बेटी ने कर डाली ऐसी हरकत,देख शर्म से झुक गई निगाहें

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से लोग चंद सेकेंड में अपनी बात हजारों लोगों तक पहुंचा सकती है। अगर वीडियो या पोस्ट वायरल हो गई तो यह और भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है। आज लोग अपनी हर बात और भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग करते हैं। कोई भी तस्वीर, पोस्ट, वीडियो को शेयर कर लाखों लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। अब यह उस पोस्ट पर निर्भर करता है कि व्यूअर्स उस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक खूबसूरत लड़की पाउट करते हुए अपनी सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें वायरल या अजीब लगने वाली क्या बात है? पाउट का तो आजकल फैशन ही चल रहा है।

दरअसल, यह लड़की कोई आम लड़की नहीं बल्कि यह एक जानी-मानी सर्बियन मॉडल है। जेलिका नाम की यह मॉडल अपने मरे हुए पिता की लाश के सामने पाउट करते हुए सेल्फी लेती है। जी हां, हॉस्पिटल के बेड पर दम तोड़ चुके पिता की बॉडी के साथ यह लड़की पाउट लेते हुए सेल्फी लेती है। इतना ही नहीं, इस तस्वीर को शेयर करने से पहले वह लिखती है 'Daddy... Rest in peace'। इसके साथ ही वह कुछ दुखी और रोते हुए ईमोजी के साथ इसे शेयर करती है।

लोगों की नजर जब इस तस्वीर पर पड़ती है तो वे इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। व्यूअर्स इस बात को सोचकर हैरान है कि कैसे एक लड़की ऐसी परिस्थिति में इस तरह के काम को अंजाम दे सकती है। पिता की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई है और बेटी स्टाइल के साथ पाउट करते हुए सेल्फी ले रही है।
व्यूअर्स के नेगेटिव रिएक्शन्स को देखते के बाद इस मॉडल ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।