14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में बेकार पड़ी ये 2 रुपए की गोली आपके कपड़ों को एकदम चमका देगी- कई लोग कर रहे हैं दावा!

आज हम आपको ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

2 min read
Google source verification
aspirin cleaning hack will shock you

घर में बेकार पड़ी ये 2 रुपए की गोली आपके कपड़ों को एकदम चमका देगी- कई लोग कर रहे हैं दावा!

नई दिल्ली। आप भी कई घरेलु नुस्खों के बारे में जानकारी रखते होंगे लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि हर नुस्खा कारगर साबित हो। ऐसे में कई नुस्खों के बीच कभी आपने कपडे धुलने को लेकर कोई नुस्खा सुना है? आज कल इंटरनेट पर वायरल हो रही इस खबर ने सबको हैरान कर रखा है। नींबू, सिरके से कपड़े धुलने की बात आपने कई लोगों के मुंह से सुनी होगी ऐसे में आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि, एक छोटी सी गोली कपड़ों को चमका देती है। आज हम आपको ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिर दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा को कपड़े धुलने के लिए लोग आज कल खूब आज़मा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एस्पिरिन के नाम से मिलने वाली एक दवाई कि, दरअसल इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है जो उसी तरह काम करता है जैसे सिरका, नींबू का रस, और बोरिक एसिड करता है।

ये भी पढ़ें- कोबरा के डसने से हुई थी मौत, 40 साल बाद दरवाज़े हुई दस्तक और फिर...

इसे गरम पानी में डालकर कुछ देर भिगोने के बाद कपड़े साफ हो जाते हैं। घर के सभी लोगों की देखभाल से लेकर उनके कपड़ों तक की जिम्मेदारी आपके ऊपर है। कितना मुश्किल है ना सबके कपड़ों और उन कपड़ों की क्वालिटी को बरकरार रखना? कैसे कपड़ों को धोएं ताकि उनकी उम्र में इजाफा हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए और ऐसे में ये उपाए कितना कारगर साबित हो सकता है इस बात की हम कोई गारंटी दे सकते। जहां तक हमारा मानना है, इस अफवाह के लिए कोई विज्ञान इसके पीछे नहीं है। लेकिन इसमें रासायनिक यौगिक एसिड होता है जिस कारण कुछ लोग इस खबर को वायरल कर रहे हैं।