
इस इकलौते MLA को 'देवी' की तरह पूजते हैं लोग, दैवीय शक्तियों से रखता है अपनी जनता का ध्यान!
नई दिल्ली। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक राष्ट्रीय पार्टी से विधायक है लेकिन इस विधायक की खूबी यह है कि वह अपनी जनता की कई सारी समस्याओं को पलक झपकते ही दूर कर देते हैं। जी हां, छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भोजराज को नवदुर्गा में नवमी (कलश विसर्जन) के दिन देवी आती हैं। इस दौरान वहां के विधायक को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। खास बात यह है कि भोजराज नाग छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐसे विधायक हैं जिन्हें देवी आती हैं। देश में शायद ही कोई और ऐसा विधायक होगा जिसको देवी आती होंगी।
देवी आने के अलावा भोजराज एक और कला में पारंगत हैं वह है झाड़ फूंक की कला। इस कला से वह उन सभी लोगों को जिनको सर दर्द, ज़ुखाम, बुखार और बुरी नज़र लगी हो, उनको ठीक करने का दावा करते हैं। भोजराज वर्तमान में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हालांकि इस बार उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। बता दें कि, हर साल अंतागढ़ नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित जोगीधारा नदी में कलश विसर्जन किया जाता है।
इस दौरान शीतला माता मंदिर से जोगीधारा नदी में विसर्जन तक सभी लोग कलश को नाचते हुए अंतिम विदाई देते हैं। इस समय पर यह उत्सव देखने लायक होता है, इसको देखकर लगता है मानो किसी मेले का शुभारंभ हो रहा है। भीड़भाड़ भरे इस माहौल में विधायक भोजराज नाग की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबल के जवानों को खासी मसक्कत करनी पड़ती है। भोजराज विसर्जन के दौरान इधर-उधर नाचते रहते हैं और उनके पीछे-पीछे उनकी सुरक्षा में तैनात जवान भी घूमते रहते हैं। जिसको विधायक भोजराज नाग को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
Published on:
23 Oct 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
