11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अनोखे फल की मदद से बदमाश ने बैंककर्मियों को दिया धोखा, दो बार लूटा बैंक

अजीबो-ग़रीब तरीका अपनाकर बदमाश ने लूट लिया बैंक एक नहीं बल्कि दो बार अलग-अलग बैंकों में की लूट की वारदात डकैती के लिए अपनाए गए तरीके ने सबको कर दिया हैरान

2 min read
Google source verification
इस अनोखे फल की मदद से बदमाशों ने बैंककर्मियों को दिया धोखा, दो बार लूटा बैंक

इस अनोखे फल की मदद से बदमाशों ने बैंककर्मियों को दिया धोखा, दो बार लूटा बैंक

नई दिल्ली। लूट को अंजाम देने के लिए बदमाश तरह-तरह की जुगत लगाते हैं। कई बार देखने में आता है कि बदमाश अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। बैंक लूट से जुड़ा एक दिलचस्प मामला दक्षिण इजराइल का सामने आया है। यह मामला अजीबो-ग़रीब और दिलचस्प था। जहां एक बदमाश ने बैंक कर्मियों को 'बेवकूफ' बनाकर एक नहीं बल्कि दो बार लूट को अंजाम दिया।

फेसबुक पर फोटो शेयर करने पर महिला डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस हुआ रद्द, जानें उन तस्वीरों में क्या था आपत्तिजनक

बदमाश ने बैंक में डकैती कर 5 लाख से भी अधिक रूपए की लूट को अंजाम दिया। इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात जो थी वह था बदमाश की लूट का तरीका। लूट का तरीका ऐसा था कि जिसने भी उसे सुना वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया। बदमाश ने एक फल का डर दिखाकर बैंक कर्मियों से पैसे लूट लिए। दरअसल, हुआ यूं कि बदमाश ने बैंक लूटने के लिए एवोकाडो ( Avocado o ) फल को ग्रेनेड की तरह पेंट देता था और बैंक कर्मियों को ग्रेनेड से उड़ा देने का डर दिखाकर उनसे पैसे लूट लेता था।

रात के अंधेरे में देवी मां के इस मंदिर से आती है हंसने की आवाजें, कोई नहीं जान सका है रहस्य

इस बदमाश ने पहले बियरशीबा शॉपिंग मॉल की पोस्टल बैंक शाखा में लूट को अंजाम दिया जहां ये सीधा बैंक कैशियर के पास पहुंचा और उसे एक चिट्ठी दिखाई जिसमें लिखा था 'जितना कैश है सारा दे दो वरना बैंक को ग्रेनेड से उड़ा दूंगा’। पेंट किए गए एवोकाडो फल को बैंक कर्मी ने ग्रेनेड समझा और बदमाश को सारे पैसे दे दिए। दूसरी चोरी उसने ओरेन शॉपिंग सेंटर के पोस्टल बैंक में की। दोनों डकैतियों में बदमाश ने 5 लाख रूपए से ज्यादा लूट लिए। आरोपी बदमाश को पकड़ लिया गया और उसके पुराने अपराधों का भी खुलासा हो गया है।

मक्का मदीना के पास खुलने जा रहा है 'हलाल' नाइट क्लब, लेकिन नहीं मिलेगी शराब