18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह लड़कियों की अश्लील फोटो खींचना चाहता था युवक, लेकिन इससे पहले ही हो गया ये कांड

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक युवक ने ऐसी हरकत की कि पुलिस भी हैरान हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 02, 2018

omg

इस तरह लड़कियों की अश्लील फोटो खींचना चाहता था युवक, लेकिन इससे पहले ही हो गया ये कांड

नई दिल्ली: चोरी-छिपे लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के मामले तो कई सुने होंगे, लेकिन अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक युवक ने ऐसी हरकत की कि पुलिस भी हैरान हो गई। हालांकि, युवक कुछ गलत कर पाता, इससे पहले ही उसे एेसी सजा मिली जिसे वह जिंदगीभर याद रखेगा। इस सजा के बाद उसने खुद थाने में जाकर अपना गुनाह कबूल किया।

इस करतूत के लिए जूते में लगाया खूफिया कैमरा

दरअसल, एक युवक ने महिलाओं की स्कर्ट के नीचे से अश्लील तस्वीर खींचने के लिए अपने जूतों में एक खूफिया कैमरा लगाया। वह कई दिनों से इस फिराक में था कि कोई ऐसी जगह जाए जहां कई महिलाएं मौजूद हों, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले की युवक कोई अश्लील विडियो बना पाता कैमरे की बैटरी फट गई और उसका पैर बुरी तरह जल गया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद युवक खुद ही थाने गया और अपना गुनाह कबूल किया।


पुलिस चीफ ने किया घटना का जिक्र

मैडिसन पुलिस चीफ माइक कोवल ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि आरोपी ने एक शू कैमरा खरीदा था, जिससे वह महिलाओं के स्कर्ट के नीचे से फोटो ले सके। हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, कैमरा की बैटरी फट गई।

पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

बता दें, विस्कॉन्सिन राज्य में 2015 में अपस्कर्टिंग को बड़ा अपराध माना गया था। इस जुर्म के लिए शख्स को साढ़े तीन साल की सजा के साथ ही 10 हजार डॉलर का आर्थिक दंड भी मिल सकता था। पुलिस अफसरों ने इस शख्स को चेतावनी के साथ छोड़ने का फैसला लिया क्योंकि उसके पास कोई भी फुटेज नहीं थी।

लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया था युवक

गौरतलब हो कि बीते दिनों दिल्ली के एक माॅल में युवक लड़कियों के चेंजिंग रूम में वीडियो बनाते पकड़ा गया था। लड़की के चिल्लाते ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।