
डिलिवरी ब्वाॅय से बोला कस्टमर- मेरे साथ करो ये काम, नहीं तो दूंगा खराब रेटिंग, आैर फिर...
नई दिल्ली: चीन के नांचांग शहर में एक शख्स को फूड डिलिवरी ब्वॉय के साथ संबंध बनाने के लिए धमकाना भारी पड़ गया। डिलिवरी ब्वॉय ने शख्स की इस शर्मनाक हरकत के बारे में अपने बॉस को बता दिया। बॉस ने उस शख्स को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उस शख्स के होश उड़ गए।
डिलिवरी ब्वाॅय को रिलेशन बनाने के लिए धमकाया
दरअसल, एक शख्स ने अपने मोबाइल से आॅनलाइन फूड आॅर्डर किया। इसके बाद उस शख्स ने फूड डिलिवरी ब्वॉय के नंबर पर मैसेज कर उसके साथ सेक्स करने की बात कही। शख्स ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वह उसका खराब रिव्यू और रेटिंग देगा। यही नहीं वह डिलिवरी ब्वॉय को इस काम के लिए पैसे भी देने को तैयार था।
डिलिवरी ब्वाॅय ने किया इनकार
डिलिवरी ब्वॉय ने शख्स की इन बेहुदा बातों को मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह अपने बॉस के बाद गया और उसे शख्स के इस तरह धमकाने के मैसेज दिखाए। बॉस ने ये मामला अपने हाथ में लेते हुए डिलिवरी ब्वॉय और अन्य कर्मचारियों को तैयार किया। सभी पूरी तैयारी के साथ उस शख्स के घर पहुंच गए।
कमरे में बिना कपड़ों के लेटा था शख्स
डिलिवरी ब्वॉय ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज आई कि दरवाजा खुला है अंदर आ जाओ। इसके बाद सभी एक साथ कमरे के अंदर दाखिल हुए। अंदर वह शख्स बिना कपड़ों के बेड पर लेटा था। जैसे ही उसने डिलिवरी ब्वॉय के साथ इतने सारे लोगों को देखा वह चौंक गया और तुरंत एक बेडशीट उठाकर अपने शरीर को ढकने लगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया गया है। फोटो में दिख रहा है कैसे वह शख्स अपने शरीर का ढकने की कोशिश कर रहा है।
बाॅस ने कहा- तुम बैड रिव्यू दो, हम तुम्हारी टांगे तोड़ देंगे
डिलिवरी ब्वॉय के बॉस ने उस शख्स से कहा, ''मुझे लगा एक अकेला आदमी तुम्हे संतुष्ट नहीं कर पाएगा, इसलिए हम सब लोग साथ आए हैं। आपको लगता कि डिलिवरी ब्वॉय को धमकाना आसान है। तुम जाओ और बुरा रिव्यू लिखो, मैं तुम्हारे पैर तोड़ दूंगा।''
Published on:
14 Aug 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
