11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डिलिवरी ब्वाॅय से बोला कस्टमर- मेरे साथ करो ये काम, नहीं तो दूंगा खराब रेटिंग, आैर फिर…

चीन के नांचांग शहर में एक शख्स को फूड डिलिवरी ब्वॉय के साथ संबंध बनाने के लिए धमकाना भारी पड़ गया।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Aug 14, 2018

omg

डिलिवरी ब्वाॅय से बोला कस्टमर- मेरे साथ करो ये काम, नहीं तो दूंगा खराब रेटिंग, आैर फिर...

नई दिल्ली: चीन के नांचांग शहर में एक शख्स को फूड डिलिवरी ब्वॉय के साथ संबंध बनाने के लिए धमकाना भारी पड़ गया। डिलिवरी ब्वॉय ने शख्स की इस शर्मनाक हरकत के बारे में अपने बॉस को बता दिया। बॉस ने उस शख्स को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उस शख्स के होश उड़ गए।

डिलिवरी ब्वाॅय को रिलेशन बनाने के लिए धमकाया


दरअसल, एक शख्स ने अपने मोबाइल से आॅनलाइन फूड आॅर्डर किया। इसके बाद उस शख्स ने फूड डिलिवरी ब्वॉय के नंबर पर मैसेज कर उसके साथ सेक्स करने की बात कही। शख्स ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वह उसका खराब रिव्यू और रेटिंग देगा। यही नहीं वह डिलिवरी ब्वॉय को इस काम के लिए पैसे भी देने को तैयार था।

डिलिवरी ब्वाॅय ने किया इनकार

डिलिवरी ब्वॉय ने शख्स की इन बेहुदा बातों को मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह अपने बॉस के बाद गया और उसे शख्स के इस तरह धमकाने के मैसेज दिखाए। बॉस ने ये मामला अपने हाथ में लेते हुए डिलिवरी ब्वॉय और अन्य कर्मचारियों को तैयार किया। सभी पूरी तैयारी के साथ उस शख्स के घर पहुंच गए।

कमरे में बिना कपड़ों के लेटा था शख्स


डिलिवरी ब्वॉय ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज आई कि दरवाजा खुला है अंदर आ जाओ। इसके बाद सभी एक साथ कमरे के अंदर दाखिल हुए। अंदर वह शख्स बिना कपड़ों के बेड पर लेटा था। जैसे ही उसने डिलिवरी ब्वॉय के साथ इतने सारे लोगों को देखा वह चौंक गया और तुरंत एक बेडशीट उठाकर अपने शरीर को ढकने लगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया गया है। फोटो में दिख रहा है कैसे वह शख्स अपने शरीर का ढकने की कोशिश कर रहा है।

बाॅस ने कहा- तुम बैड रिव्यू दो, हम तुम्हारी टांगे तोड़ देंगे


डिलिवरी ब्वॉय के बॉस ने उस शख्स से कहा, ''मुझे लगा एक अकेला आदमी तुम्हे संतुष्ट नहीं कर पाएगा, इसलिए हम सब लोग साथ आए हैं। आपको लगता कि डिलिवरी ब्वॉय को धमकाना आसान है। तुम जाओ और बुरा रिव्यू लिखो, मैं तुम्हारे पैर तोड़ दूंगा।''