11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल के लड़के की हो गई थी मौत, डॉक्टरों ने किया ये काम थोड़ी ही देर में हो गया जिंदा

Electricity Shock की वजह से 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी। Doctor ने 20 साल के लड़को को सीपीआर की मदद से दोबारा जीवित किया।

2 min read
Google source verification
20 साल के लड़के की हो गई थी मौत, डॉक्टरों ने किया ये काम थोड़ी ही देर में हो गया जिंदा

20 साल के लड़के की हो गई थी मौत, डॉक्टरों ने किया ये काम थोड़ी ही देर में हो गया जिंदा

नई दिल्ली। मौत के बाद किसी का भी वापिस जिंदा होना एक प्रकार से ऐसी बात है जिसका संभव हो पाना नामुमकिन है। कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि कोई इंसान मरने का बाद वापिस जिंदा हो गया हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना के बारे में बतायेंगे कि कैसे एक मरा हुआ इंसान दोबारा जिंदा हो गया। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। मामला मिशिगन ( Michigan ) का है जहां एक 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि मिशिगन के रहने वाले इस 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी और उसे मरे हुए भी 20 मिनट का समय बीत गया था लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर द्वारा उसे दोबारा जीवित कर लिया गया।

लड़के का नाम माइकल प्रुइट बताया गया है जिसकी मौत करंट लगने की वजह से हो गई थी। लगभग बीस मिनट तक उसकी सांसे चलनी बंद हो गई थी। जानकारी के मुताबिक माइकल प्रुइट परिवार के साथ रहता है। घर में अपने सौतेले पिता के साथ कुछ काम करते वक्त प्रुइट के साथ यह घटना हुई।

ये 100 गाड़ियां जा रही थी एयरपोर्ट, गूगल मैप ने पहुंचा दिया कीचड़ वाले गड्ढे में

सीढी पर चढ़कर काम करते समय प्रुइट ने बिजली की तारों को छू लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घर के मालिक ने पैरामेडिक्स टीम को फोन कर बुलाया जिसके बाद करीब 4 घंटे बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची।

लड़के को एंबुलेंस ( ambulance ) से अस्पताल ( hospital ) ले जाया जा रहा उस दौरान उसका हार्ट काम नहीं कर रहा था। डॉक्टर का कहना था कि उसकी बॉड़ी से कोई भी संकेत नहीं मिल रहे थे। उसकी मौत हुए करीब 20 मिनट बीत चुके थे लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे 20 मिनट बाद दोबारा जीवित कर दिया गया। डाक्टर ने प्रुइट को बिजली के झटके देकर वापिस जिंदा कर दिया। माइकल को सीपीआर की मदद से दोबारा जीवित करने में सहायता मिली।

इस पंप पर सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि मिलती हैं ये सब चीजें....