22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कंपनी एक रात सोने के लिए दे रही है 4 लाख रुपए, कुछ घंटों की नींद आपको बना सकती है मालामाल

कंपनी सोने के बदले दे रही है पैसा एक रात सो कर कमा सकते हैं 4 लाख

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 12, 2020

sleeping.jpg

नई दिल्ली। आज के दौर में हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और ये कड़ी मेहनत हर कोई नहीं करना चाहता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि अमीर बनने के लिए सुबह जल्दी जगना पड़ता है, हमेशा एक्टिव रहना पड़ता है। लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी मदद से आप सो कर भी अमीर बन सकते हैं।

तेल का खेल: 32.61 रुपये का पेट्रोल ऐसे बिकता है 71.71 रुपये में, सरकार की होती है खूब कमाई

दरअसल, एक खबरे के मुताबिक पॉप्युलर स्ट्रीमिंग वेबसाइट twitch (popular streaming website Twitch ) अपने लोगों को सोने(started earning money by sleeping) के बदले लाखों रुपये दे रही है।इस वेबसाइट से आप एक रात सो कर लाखों की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने बेड़ के पास एक वेबकैम लगाना होगा और खुद को सोने की अवस्था में लाइव स्ट्रीमिंग करना होगा। ऐसा कर के आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। है ना मजेदार ऑफर।

कड़ी निगरानी के बाद भी भारत में कैसे घुस रहा है कोरोना वायरस?

सोने के अलावा कंपनी आपको अन्य भी चीजें स्ट्रीमिंग करने की अनुमति देती है। जैसे आप कला, म्यूजिक और गेमिंग जैसी चीजें भी लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमा सकते हैं। बता दें कुछ दिनों पहले अमेरिका के रहने वाले वीडियो-मेकर Matthew Rinadoo, ने एक रात में खुद को सोता हुआ लाइव स्ट्रीम करके 5,600 डॉलर यानी करीब 4,14,000 रुपये कमाए थे।