
पेड़ के तने में नज़र आई भगवान गणेश की आकृति, देखने के लिए पहुंचे लोग
नई दिल्ली।तमिलनाडु के कोयंबटूर में लोगों को एक पेड़ के तने में भगवान गणेश की आकृति उभरती हुई दिखी जिसके बाद यहां आने-जाने वाले लोगों ने भगवान गणेश की इस आकृति की पूजा करनी शुरू कर दी। जिस पेड़ में भगवान गणेश की आकृति बनी है वह गुलमोहर का पेड़ है।
जैसे ही लोगों ने गुलमोहर के पेड़ के तने में भगवान गणेश की आकृति उभरते हुए देखी तो उन्होने यहां पूजा करनी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पेड़ के तने में उभरी गणेश जी की आकृति को भगवान गणेश के रूप में तैयार कर दिया जिसके बाद यहां रोज़ाना लोग दर्शन करने के लिए आने लगे।
स्थानीय लोगों का कहना था कि वे इसे पेड़ मंदिर कहते हैं और उनकी मान्यता है कि वे जो कुछ भी मन्नत यहां आकर मांगते है वह ज़रुर पूरी होती है। यहां आस-पास रहने वाले लोग रोज़ाना ऑफ़िस या अन्य किसी काम के लिए जाने से पहले इस पेड़ के तने में उभरे भगवान गणेश के दर्शन करते हैं।
इस पेड़ के प्रति लोगों की गहरी आस्था हो गई है। यहां के लोग रोज़ाना पूजा करते हैं उनका मानना है कि जिस फुटपाथ पर ये पेड़ लगा है वहां कई पेड़ है लेकिन वो अक्सर सूख जाते हैं परंतु इस पेड़ के पत्ते हमेशा हरे दिखाई देते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु नियमित रूप से इस पेड़ की सफाई करते हैं इसकी जड़ में पानी देते हैं और पूजा करते हैं जिसकी वजह से सुरक्षित है।
Published on:
17 Jun 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
