12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस झील के अंदर छिपा है अरबों रुपए का खजाना, भयानक नाग करता है हिफाजत

हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी झील मौजूद है, जहां अरबों रुपए का खजाना छिपा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Oct 24, 2018

omg

इस झील के अंदर छिपा है अरबों रुपए का खजाना, भयानक नाग करता है हिफाजत

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी झील मौजूद है, जहां अरबों रुपए का खजाना छिपा है। यह झील हिमाचल प्रदेश के मंडी से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोहांडा के घने जंगलों में है।

मन्नत पूरी होने पर भक्त डालते हैं आभूषण

दरअसल, इस झील के पास एक प्राचीन मंदिर बना हुआ। लोग मंदिर में दर्शन करने आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मनोकामना पूरी होते ही भक्त झील में सोने और चांदी के गहने डाल देते हैं। बताया जाता है कि यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। ऐसे में इस झील के अंदर अरबों रुपए का खजाना जमा हो चुका है।

नाग करता है खजाने की हिफाजत


मान्यता है कि इस झील की रक्षा खुद देवी—देवता करते हैं। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, खजाने की निगरानी एक बड़ा नाग करता है। साथ ही कहा जाता है कि यहां पर आकर कोई भी मनोकामना मांगने भगवान उसकी सारी इच्छाए पूरी करते हैं। जब इन लोगों की मनोकामना पूरी होती है तो लोग यहां पर आकर सोने चांदी के आभूषण इस झील मे चढ़ाते है।