जयपुरPublished: Jul 25, 2023 12:54:43 pm
Tanay Mishra
Arrest Threat Looms Over Imran Khan Again: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक बार फिर से गिरफ्तारी का संकट छाया है। इसकी वजह है पाकिस्तान का चुनाव आयोग। कैसे? आइए जानते हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पीएम पद की कुर्सी छिनने के साथ ही उनकी मुश्किलें भी शुरू हो गई थी। इमरान के पाकिस्तान की नई सरकार और देश की आर्मी की खिलाफत करने से दोनों ही उनके खिलाफ हो गए। पाकिस्तान में सेना की खिलाफत करना लोगों पर काफी भारी पड़ता है। भले ही इमरान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई के साथ ही हाईकोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिल गई है, पर फिर भी इमरान के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहती है। अब इमरान पर एक बार फिर गिरफ्तारी का संकट छाया है। इमरान पर गिरफ्तारी का संकट छाने की वजह है देश के चुनाव आयोग का एक फैसला।