
Attack on Sanaa: यमन की राजधानी सना के फरवाह बाजार पर अमेरिकी हवाई हमले में मृतकों की संख्या 12 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में 30 लोग घायल हुए हैं। हूती नियंत्रित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि सना के व्यस्त शु'उब क्षेत्र के नजदीक स्थित इस बाजार को निशाना बनाया गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जहां टीमें मलबे में फंसे लोगों और घायलों की तलाश कर रही हैं।
हूती मीडिया के अनुसार, यह हमला रविवार को सना और उसके आसपास के इलाकों पर हुए व्यापक अमेरिकी हवाई हमलों का हिस्सा था। स्थानीय हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह हमला गुरुवार देर रात पश्चिमी यमन के रास ईसा ईंधन बंदरगाह पर हुए घातक अमेरिकी हमले के कुछ दिन बाद हुआ, जिसमें 80 लोग मारे गए, 170 घायल हुए, और ईंधन भंडारण स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे लाल सागर में ईंधन रिसाव हुआ।
हूती समूह और अमेरिकी सेना के बीच तनाव 15 मार्च से बढ़ गया, जब अमेरिका ने हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू किए। इन हमलों का उद्देश्य हूती लड़ाकों को लाल सागर में इजरायल और अमेरिकी जहाजों पर हमले से रोकना था। उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा रखने वाले हूती समूह का कहना है कि उनके हमले इजरायल पर दबाव डालने के लिए हैं, ताकि वह गाजा पर हमले रोके और फिलीस्तीनियों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की अनुमति दे।
Published on:
21 Apr 2025 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
