
Earthquake in japan
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी होना जगजाहिर है। किसी न किसी जगह पर हर दिन भूकंप के मामले देखे जाते हैं। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। भूकंपों की इसी लिस्ट में अब एक और भूकंप जुड़ गया है। साउथ सैंडविच आइलैंड्स (South Sandwich Islands) इलाके में आज भूकंप आया। भूकंप का यह झटका काफी जोरदार रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही। भूकंप का समय भारतीय समयानुसार आज मंगलवार, सुबह 5 बजकर 19 मिनट रहा। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey - USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
कितनी रही भूकंप की गहराई?
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार साउथ सैंडविच आइलैंड्स इलाके में आज आए भूकंप की गहराई 16.5 किलोमीटर रही।
यह भी पढ़ें- पीएमएल-एन की सत्ता में वापसी पर कौन होगा पाकिस्तान का अगला पीएम? शहबाज़ शरीफ ने बताया नाम
नहीं हुआ नुकसान
लोकल एजेंसियों के अनुसार साउथ सैंडविच आइलैंड्स इलाके में आए इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
क्या है साउथ सैंडविच आइलैंड्स?
साउथ सैंडविच आइलैंड्स साउथ अटलांटिक ओशन में वोल्कैनिक आइलैंड्स की एक चेन है जहाँ लोग नहीं रहते।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को लगा एक और झटका, एलिज़ाबेथ जीन कैरोल के खिलाफ मानहानि का दावा खारिज
Published on:
08 Aug 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
