28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका, 6.2 रही तीव्रता

Earthquake In Guatemala: दुनिया में पिछले कुछ महीनों में भूकंपों के मामले बढ़ना जगजाहिर है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 18, 2023

earthquake_scale.jpg

Earthquake In Alaska Peninsula

दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। हाल ही में भूकंप का एक और मामला सामने आया है। इस बार भूकंप का झटका ग्वाटेमाला (Guatemala) में आया। भूकंप का यह झटका काफी तेज़ रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। भूकंप का समय लोकल समयानुसार बुधवार, शाम करीब 5 बजकर 2 मिनट (भारतीय समयानुसार आज गुरुवार, जल्द सुबह 4 बजकर 32 मिनट) रहा और यह देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी (Guatemala City) में आया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने इस भूकंप की पुष्टि की।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ग्वाटेमाला सिटी में आए इस भूकंप की गहराई करीब 264 किलोमीटर रही।


यह भी पढ़ें- चमत्कार : प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद जंगल में ज़िंदा मिले 4 बच्चे

नुकसान की रिपोर्ट नहीं


लोकल रिपोर्ट के अनुसार ग्वाटेमाला सिटी में आए इस भूकंप से नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप के झटके से लोग डर ज़रूर गए, पर जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन की धमकी का दिया करारा जवाब