7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने उगल दिया सच, पूरा प्लान चौपट हो गया था, जानिए क्या-क्या कहा

पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि साउद प्रिंस फैसल साहब ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष के दौरान फोन किया था। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों पर पहले हमला कर हमारी योजना विफल कर दी थी।

Ishaq Dar (Photo: IANS)
Ishaq Dar (Photo: IANS)

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार (pakistan deputy pm ishaq dar) ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत-पाक सैन्य (India Pakistan Conflict) झड़प रुकवाने के लिए साउदी प्रिंस फैसल साहब (Saudi Prince) का फोन आया था। उन्होंने कहा कि साउदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने मुझसे कहा कि ब्रदर मुझे समझ में आ रहा है कि आपकी बात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Mark Rubio) से हुई है। क्या मैं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से बात करने के लिए अधिकृत हूं? आप रुकने के लिए तैयार हैं, अगर वो रुक जाएं? डार ने कहा कि हमने इस उम्मीद में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से भी संपर्क किया था कि भारत इस मामले में सैन्य तनाव को और न बढ़ाए।

यह भी पढ़ें: ईरान के एक और न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजरायल का हमला, जंग में अब तक 650 से अधिक लोगों की मौत

पाकिस्तान का पूरा प्लान कर दिया चौपट

इशाक डार ने कहा कि भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस पर हमला तब किया, जब पाकिस्तान जवाबी हमला करने की योजना बना रहा था। डार ने कहा कि पीएम नवाज शरीफ से हमारी बात हो गई थी। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को जवाबी हमला करने के लिए तैयार रहने को कहा था। सारी चीजें तैयार हो गई थीं। पूरा प्लान तैयार था। हम सुबह 4 बजे भारत पर बड़ा हमला करने वाले थे, लेकिन इससे पहले रात 2.30 बजे ही भारत ने हम पर हमला कर दिया। भारत ने नूर खान, शोरकोट सहित कई जगहों पर हमला किया।

इससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से रावलपिंडी सहित कई सैन्य अड्डों पर हमला किया। भारत ने पहले हमला कर पाकिस्तान की योजना फेल कर दी थी।

यह भी पढ़ें: ईरान ने किया इजरायल के अस्पताल पर हमला, इजरायल ने कहा – अब खामेनेई को खत्म करेंगे

भारत ने कहां-कहां किया था हमला

भारत ने कराची से 150 किमी दूर भोलारी पर भारतीय सेना ने हमला किया। नूर खान एयरबेस पर निशाना साधा, रहीम यार खान एयरबेस को भारतीय हमले में नुकसान हुआ, सरगोधा एयरबेस पर एयर स्ट्राइक की।

भारत ने 7 मई से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों और सैन्य ठिकानों पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य स्थलों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत को अभेद बनाए रखा।