30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने किया कुछ ऐसा कि हुई किरकिरी, देखें वीडियो

Pakistan PM Shehbaz Sharif Gets Trolled: पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उनकी किरकिरी हो रही है। आखिर ऐसा क्या किया शहबाज़ ने? आइए जानने के साथ देखते भी हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 26, 2023

shehbaz_sharif_trolled.jpg

Shehbaz Sharif getting trolled for doing this....

पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं जब शहबाज़ ने कुछ ऐसा कहा या किया जिसकी वजह से उनका मज़ाक उड़ गया। कई मौकों पर मज़ाक का पात्र बने के बावजूद शहबाज़ अपनी गलतियों से नहीं सीखते और कुछ न कुछ ऐसा कह या कर ही देते हैं जिससे सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो जाती है। हाल ही में एक बार फिर शहबाज़ ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से उनकी किरकिरी हो गई।


किस वजह से हुई शहबाज़ की किरकिरी?

हाल ही में शहबाज़ फ्रांस के दौरे पर गए थे। इस दौरे पर शहबाज़ ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) से मुलाकात की। पाकिस्तान इस समय कर्ज़ के बोझ तले बुरी तरह से दबा हुआ है और शहबाज़ ने क्रिस्टलिना से वित्तीय सहायता के विषय पर चर्चा के लिए ही मुलाकात की। पर इससे पहले शहबाज़ ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी किरकिरी हो गई।

दरअसल जब शहबाज़ क्रिस्टालिना से मिलने पहुंचे और कार से उतरे, तब बारिश हो रही थी। ऐसे में शहबाज़ को अटेंड करने आई एक महिला अधिकारी छाता लेकर शहबाज़ के साथ चल रही थी जिससे शहबाज़ बारिश में न भीगे। पर अचानक से ही शहबाज़ उस महिला अधिकारी के हाथ से छाता चीन लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। महिला अधिकारी भी शहबाज़ की इस हरकत से हैरान रह जाती है और उसे समझ नहीं आता कि आखिर शहबाज़ ने ऐसा क्यों किया। पर इसके बावजूद महिला अधिकारी बिना कुछ कहे बारिश में शहबाज़ के पीछे चलती रही।

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो गया है।


यह भी पढ़ें- पुतिन नहीं, इस शख्स की वजह से रूस में टला सिविल वॉर का खतरा! जानिए किसने रोकी वैगनर ग्रुप की बगावत

बारिश से बचने के लिए छीना छाता, पर बेइज़्ज़ती की बौछार से नहीं बच पाए


शहबाज़ ने महिला से छाता छीनकर खुद को बारिश से तो बचा लिया, पर बेइज़्ज़ती की बौछार से खुद को नहीं बचा पाए। शहबाज़ की इस हरकत का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उनकी जमकर लताड़ लगाई। कई लोगों ने शहबाज़ की इस हरकत को महिला के प्रति उनका अपमान बताया, तो कई लोगों ने शहबाज़ को बदतमीज़ बताया। कई लोगों ने शहबाज़ की इस हरकत को शर्मनाक बताया तो कई लोगों ने उन्हें पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी बताया।

इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो शहबाज़ की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) से करते हुए कहा कि पीएम मोदी को दुनिया के कई देशों में सम्मान के साथ बुलाया जाता है और वह जहाँ भी जाते हैं, वहाँ भारत का नाम रोशन करते हैं। वहीं शहबाज़ जहाँ भी जाते हैं, वहाँ कुछ न कुछ ऐसा ही करते हैं जिससे पाकिस्तान का नाम और भी खराब होता है।

यह भी पढ़ें- रूस ने किया सीरिया के इदलिब में हवाई हमला, 13 लोगों की मौत और दर्जनों घायल