Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plane Crash: टोरंटो में ज़मीन से टकराया और पलट गया पूरा विमान, उल्टे लटके यात्री, 18 ज़ख़्मी और ये उड़ानें रद्द

Plane Crash In Toronto: टोरंटो में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 18 यात्री जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 18, 2025

Plane Crash In Toronto

Plane Crash In Toronto

Plane Crash In Toronto: सर्दी और बर्फीले तूफान के बाद तेज हवा के बीच सोमवार को कनाडा के टोरंटो (Toronto) पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय डेल्टा एयर लाइन्स (Delta Airlines )का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash In Toronto) हो गया। हादसे में पूरा विमान पलट गया (Flight Turns Over During Landing)। दुर्घटना के समय हालात ऐसे हो गए कि लोग इस दौरान यात्री चमगादड़ों की तरह उल्टे लटक गए (Passengers in Danger)। हादसे में कम से कम 18 लोग जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में 3 बच्चे अधिक जख्मी हुए हैं। मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इस विमान में 80 यात्री सवार थे । यात्री मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर कर टोरंटो पहुंचे थे।

टोरंटो एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द

डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई है। घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है, और हम उनकी देखभाल के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं।" इसके बाद, एयरलाइन ने टोरंटो एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं और यात्रियों को यात्रा में छूट की सुविधा भी दी है।

पील क्षेत्रीय पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी, लेकिन जानलेवा नहीं थी। अन्य सात यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। टोरंटो एयरपोर्ट ने हादसे के बारे में जानकारी दी और बताया कि आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और सभी यात्रियों की सलामती का पता लगा लिया गया है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो भी पोस्ट किया। एक यात्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विमान उल्टा पड़ा हुआ था और दमकलकर्मी विमान पर पानी का छिड़काव कर रहे थे। एक अन्य यात्री ने फेसबुक पर बताया कि लैंडिंग के दौरान कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं हुई, लेकिन अचानक विमान रनवे से उतरकर पलट गया।

पीट कोकोव नामक एक यात्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारियों द्वारा उसे विमान के अंदर से बचाया गया है. फुटेज में यात्रियों को उल्टे विमान से बाहर निकाला जा रहा है और दमकल की गाड़ी बाहर से उस पर पानी का छिड़काव कर रही है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक यात्री कहते है, "हे भगवान, मैं अभी भी विमान दुर्घटना में फंस हुआ हूं.।"

फेसबुक पर भी शेयर हुआ वीडियो

एक अन्य यात्री जॉन नेल्सन ने भी फेसबुक पर घटना के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक दमकल गाड़ी बर्फ से ढके विमान पर पानी का छिड़काव कर रही है। उन्होंने बताया कि लैंडिंग से पहले किसी भी असामान्य बात के संकेत नहीं मिले थे। उन्होंने कहा, "हम जमीन से टकराये, हम एक तरफ हो गये, और फिर उल्टे हो गये।

ये भी पढ़ें: भारत की जनसंख्या 2060 में कितनी होगी, चीन ह​मारे देश के आसपास भी नहीं रहेगा
पाकिस्तान के साथ ये क्या हो रहा है ? मुस्लिम देशों ने 50 पाकिस्तानियों को किया डिपोर्ट