7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंग से भारी तबाही… सीरिया में रूस की बमबारी, नहीं रुक रहे विद्रोही, अब किस शहर पर मंडरा रहा ख़तरा ?

Russia airstrikes in Syria: सीरिया में गृह युद्ध के दौरान रूस की बमबारी ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है। रूस ने सन 2015 में सीरिया सरकार के पक्ष में सैन्य हस्तक्षेप शुरू किया था।

2 min read
Google source verification
Russia airstrikes in Syria

Russia airstrikes in Syria

Russia airstrikes in Syria: सीरिया ( Syria) में पिछले 13 वर्षों से चल रहे गृह युद्ध (Civil War) में एक नया मोड़ आया है, जब विद्रोहियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर हमला किया। रूस ( Russia) का यह हमला हाल ही में विद्रोही समूहों के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन साबित हो रहा है। विद्रोहियों ने अलेप्पो के पास के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है और अब वे हमा शहर की ओर बढ़ रहे हैं। यह पिछले कई साल में विद्रोहियों का सबसे बड़ा हमला है। हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विपक्षी लड़ाकों का कहना है, "ये हमले सीरिया सरकार की ओर से हाल ही में अरिहा ( Ariha ) और सरमादा ( Sarmada ) सहित इदलिब शहरों पर किए गए हमलों का बदला है।

हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित करीब 25 लोग मारे गए

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोही समूहों का कहना है कि पिछले हफ्ते शुरू हुए एक हमले में अलेप्पो पर कब्जा करने के बाद वे हमा (Hama) शहर की तरफ बढ़ रहेरहे हैं। इस बीच, आधिकारिक तौर पर सीरिया के नागरिक सुरक्षा के रूप में जाने जाने वाले व्हाइट हेल्मेट्स ने बताया कि जवाबी हमलों के दौरान सीरिया और रूस की सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित करीब 25 लोग मारे गए हैं।

सीरिया के 70 फीसदी इलाके पर सत्ता बनाए रखने की अनुमति

लड़ाई में हुए इज़ाफ़े ने पहले से ही युद्धग्रस्त पश्चिम एशिया में एक और हिंसक मोर्चे के उभरने की आशंका को बढ़ा दिया है। सन 2016 के बाद से अलेप्पो पर यह विपक्षी हमला था, जब एक क्रूर रूसी हवाई अभियान ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को उत्तर-पश्चिमी शहर पर फिर से कब्जा करने में मदद की थी। रूस, ईरान, ईरानी-सहयोगी हिज्बुल्लाह और अन्य समूहों के समर्थन ने असद को अपने कंट्रोल में सीरिया के 70 फीसदी इलाके पर सत्ता बनाए रखने की अनुमति दी है।

रूस की बमबारी से सीरिया का गृह युद्ध और गहराया

हालिया दिनों में, विद्रोही समूहों ने अलेप्पो और उसके आसपास के क्षेत्रों में जवाबी हमले किए हैं। विद्रोहियों का कहना है कि यह हमले सीरिया सरकार और रूस द्वारा किए गए हमलों का बदला हैं। इसके बाद से रूस और सीरिया की सेनाओं की तरफ से बमबारी की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे आम नागरिकों की मौत और घायल होने की घटनाएं बढ़ी हैं। रूस की बमबारी से सीरिया का गृह युद्ध और भी गहरा हो गया है, और क्षेत्र में एक नया हिंसक मोर्चा खुलने की संभावना बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:भारतवंशी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन में खेती क्यों कर रहीं, जानें धरती पर कब लौटेंगी

भारत के निर्यात बंद करने पर बांग्लादेश की अक़्ल ठिकाने आई, बदल गए तेवर, कही ये बड़ी बात