
Taliban
पंजशीर पर कब्जे का दावा करने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को सरकार गठन की प्रक्रिया अंतिम मोड़ पर पहुंची। सरकार गठन के दौरान होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तालिबान ने कुछ देशों को न्योता भी भेजा है। तालिबान ने पाकिस्तान, चीन, तुर्की, रूस, ईरान और कतर को न्योता भेजा है। ये सभी देश लगातार तालिबान का समर्थन करते आए हैं। चीन, रूस, तुर्की और पाकिस्तान ने अपने दूतावासों में भी पहले की तरह काम जारी रखा है। बताया जा रहा है कि अभी तक तालिबान की तरफ से भारत से कोई आधिकारिक संपर्क नहीं हुआ है।
अमरीका से खराब हैं इन देशों के रिश्ते
तालिबान ने सरकार गठन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन देशों को निमंत्रण भेजा है, उनमें कतर को छोड़ बाकी अन्य देशों के अमरीका से रिश्ते ठीक नहीं हैं। अमरीका ने तालिबान के साथ जो बातचीत की, वह भी कतर के दोहा में ही हुई थी।वहीं अमरीका के अफगानिस्तान से वापस लौटने को तालिबान ने अपनी जीत बताई थी। चीन-रूस के साथ भी अमरीका की कोल्ड वॉर जारी है। पाकिस्तान और ईरान से भी अमरीका के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। वहीं ट्रंप के प्रशासन में तुर्की के साथ अमरीका के संबंध ठीम नहीं थे।
काबुल के राष्ट्रपति भवन में हो सकता है कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि तालिबान की सरकार के गठन का कार्यक्रम काबुल के राष्ट्रपति भवन में हो सकता है। मुल्ला बरादर को तालिबानी सरकार का प्रमुख बनाया जा सकता है। वहीं मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजादा को सुप्रीम लीडर का पद दिया जा सकता है। शनिवार को तालिबान सरकार के गठन का कार्यक्रम एक बार फिर टल गया गया था। उस वक्त तालिबान के प्रवक्ता ने कहा था अगले सप्ताह तालिबान नई सरकार का ऐलान कर सकता है।
चीन को तालिबान ने बताया अहम देश
सोमवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तालिबान दुनिया के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना चाहता है। वहीं प्रवक्ता ने चीन को तालिबान के लिए अहम देश बताया। उन्होंने कहा कि चीन दुनिया की आर्थिक शक्ति है और अफगानिस्तान को खुद को आगे बढ़ाने के लिए उसका साथ चाहिए। बता दें कि तालिबान ने दो-तीन बार सरकार के गठन का ऐलान टाल दिया था। माना जा रहा था कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। हालांकि अब तालिबान फिर से सरकार गठन की तैयारियों में जुट गया है।
Updated on:
06 Sept 2021 03:25 pm
Published on:
06 Sept 2021 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
