
उद्योगों में सुरक्षा मानकों की लापरवाही! असमय जा रही श्रमिकों की जान, एक साल के भीतर दर्जनों श्रमिकों की हुई मौत...(photo-patrika)
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले आए दिन ही दुनियाभर में सामने आते रहते हैं। रोड सेफ्टी में चूक की वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं, जो एक बेहद ही गंभीर समस्या है । हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स में अपनी जान गंवा देते हैं और उससे भी ज़्यादा लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में आज, बुधवार, 8 अक्टूबर को रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान के पंजाब (Punjab) राज्य के भक्कर (Bhakkar) जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। दरिया खान सड़क पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार को काफी नुकसान पहुंचा।
पंजाब राज्य के भक्कर जिले में आज हुए इस रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों, कार में सवार थे। ट्रक ने कार को इतनी जोर से टक्कर मारी कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चारों के शवों को कार को काटकर बाहर निकालना पड़ा।
लोकल पुलिस ने बताया कि पीड़ित, लाहौर से भक्कर स्थित अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह रोड एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट के काफी देर बाद तक ट्रैफिक जाम रहा और मलबे के हटने के बाद ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह रोड एक्सीडेंट किस वजह से हुआ। इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
08 Oct 2025 03:35 pm
Published on:
08 Oct 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
