भारत (India) में पिछले दिनों काम के घंटे बढ़ाने की बहस के बीच यूएई (UAE) के दुबई (Dubai) में लोगों की वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस में सुधार करने के लिए एक नई पहल की गई है। दुबई में सरकार ने लोगों के काम के घंटों को घटाने का फैसला लिया है। इस फैसले से न सिर्फ लोगों की वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाने की कोशिश रहेगी, बल्कि काम के दौरान लोगों की प्रोडक्टिविटी में भी सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।
दुबई में इस नई पहल का प्रयोग पहले करके देखा जा चुका है। पिछले साल दुबई की सरकारी संस्थानों में इसका इस्तेमाल किया गया था और यह प्रयोग सफल भी रहा था। इसी वजह से इसे अब पब्लिक सेक्टर में भी लागू किया जाएगा।
लोगों के काम के घंटे घटाने का प्लान इस साल 1 जुलाई से पब्लिक सेक्टर में लागू होगा और 12 सितंबर तक चलेगा। इसे ‘आर फ्लेक्सिबल समर 2025’ के तहत लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- “भारत हमें हथियार दे तो पाकिस्तान को सिखा देंगे सबक” – बलूच कमांडर
इस नियम के तहत लोगों के पब्लिक सेक्टर में वर्कर्स के लिए चार दिन का वर्किंग वीक किया जाएगा और काम के घंटे भी घटाए जाएंगे। हफ्ते के तीन दिन वर्कर्स को छुट्टी मिलेगी।
दरअसल यह समर वर्क प्लान वर्कर्स को खुश रखने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही इस बात पर फोकस है कि छुट्टियों में पैरेंट्स बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताएं। 2024 में सरकारी संस्थानों के लिए शुरू की गई इस योजना के पॉज़िटिव रिज़ल्ट मिले थे। इससे न केवल प्रोडक्टिविटी में सुधार आया, बल्कि काम के माहौल, वर्कर्स की संतुष्टि और खुशी के स्तर में भी सुधार नज़र आया।
पहले चरण की तरह इस चरण में भी 21 संस्थाओं के वर्कर्स को दो समूहों में बांटा जाएगा। काम के घंटे पब्लिक सेक्टर के ऑफिशयल 5 डे वीक के हिसाब से रहेंगे। पहला समूह सोमवार से गुरुवार तक 8 घंटे काम करेगा और शुक्रवार को अवकाश रहेगा। दूसरा समूह सोमवार से गुरुवार तक सात घंटे काम करेगा और शुक्रवार को साढ़े चार घंटे काम करेगा।
दुबई में फिलहाल कॉर्पोरेट सेक्टर के वर्कर्स के लिए ऐसे प्लान को लागू करने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि यूएई सरकार की ओर से पूरे देश में रिमोट वर्किंग और फलेक्सिबल वर्क टाइम अपनाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों से ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ेगी अस्थिरता, मुनीर ने ट्रंप को चेताया
Updated on:
21 Jun 2025 10:05 am
Published on:
21 Jun 2025 09:39 am