
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) में इस्लामोफोबिया (Islamophobia) पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से पेश किए गए और चीन ( China) के सह-प्रायोजित मसौदे के प्रस्ताव से परहेज किया है, जिसमें कहा गया कि हिन्दू (Hindu) , बौद्ध ( Bodh), सिक्ख धर्म ( Sikh religion) और हिंसा (Violence)और भेदभाव (Discrimination) का सामना करने वाले अन्य विश्वासों के खिलाफ "धार्मिक भय" के बढ़ते खतरों को स्वीकार करना चाहिए। इन दोनों देशों का कहना है कि सिर्फ एक धर्म को अलग कर दिया गया है।
...
यह भी पढ़ें:
Published on:
16 Mar 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
