
अटल बिहारी वाजपेयी के लिए मुंडन कराने के बाद विधायक जगन प्रसाद गर्ग।

दिल्ली में राजघाट पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग और मुरारीलाल फतेहपुरिया।

दिल्ली में सूर्य प्रताप शाही के साथ जगन प्रसाद गर्ग,

विधायक जगन प्रसाद गर्ग दिल्ली पुलिस के यातायात सिपाही से आग्रह करते हुए कि थोड़ा सा आगे जाने दो।

विधायक जगन प्रसाद गर्ग सबके सामने हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। दिल्ली में भी उन्होंने यही किया।