9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी पुलिस अब समझाती नहीं पीटती है, यहां हुई जरा सी गलती, तो सजा में मिली मौत

पुलिस की पिटाई से आॅटो चालक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 31, 2017

Auto driver death

Auto driver death

आगरा। यूपी पुलिस अब समझाती नहीं, बल्कि पीटती है और वो भी इस तरह, कि किसी की जान ही क्यों न चली जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया आगरा में, जहां परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से आॅटो चालक की मौत हो गई। आॅटो चालक की गलती सिर्फ इतनी थी, कि वाहनों की भीड़ में जाम का एक छोटा सा हिस्सा वो भी था, बस इसी बात का गुस्सा पुलिस वाले ने निकाला इस आॅटो चालक पर।

यहां का है मामला
सदर थाना क्षेत्र में राजपुर के पास ऑटो चालक लल्लू (40) का ऑटो खराब हो गया था। इस कारण रोड पर जाम लग गया। आरोप है कि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने लल्लू की पिटाई कर दी। पिटाई से वह इतना घायल हो गया कि सुबह हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहीं पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में परिवारीजन दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना आगरा के सदर थाना क्षेत्र स्थ‍ित राजपुर चुंगी 100 फूटा रोड की है।


घर में था अकेला कमाने वाला
राजपुर चुंगी के प्रेम नगर में रहने वाला ऑटो ड्राइवर लल्लू शहीद नगर से बिजली घर रुट पर किराये की ऑटो चलाता था। वह घर का अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में उसकी विधवा भाभी राजरानी, पत्नी दीन दयाल और एक बेटा रहता है। लल्लू 5 भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी बहनों की शादी के बाद मौत हो चुकी हैं और उसके दो बड़े भाई की भी अकाल मृत्यु हो चुकी है। 5 भाइयों में सिर्फ बड़े भाई दीन दयाल की ही शादी हुई थी। दो भाई पैतृक गांव एटा में रहकर खेती करते हैं।

ये लगाया आरोप
लल्लू की भाभी राजरानी का आरोप है कि रात में लल्लू ने उसे बताया था कि उसकी ऑटो जाम में फंस गई थी और अचानक बैटरी डाउन हुई और गाड़ी बंद हो गई। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसकी बुरी तरह प‍िटाई कर दी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में उसे सदर थाने लेकर गए और पुल‍िस से श‍िकायत की तो उन्होंने ज‍िला अस्पताल ले जाने के ल‍िए कह द‍िया, कोई श‍िकायत दर्ज नहीं की। लल्लू को ज‍िला हॉस्प‍िटल ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन चढ़ाने के बाद करीब 12 बजे रात में मौत हो गई। इस घटना के बाद पर‍िजनों ने हंगामा शुरू कर द‍िया।

ये बोले पुल‍िस अध‍िकारी
मौके पर पहुंचे सीओ सदर उदय राज ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है। डॉक्टरों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के ल‍िए भेज द‍िया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं म‍िली है। श‍िकायत म‍िलने के बाद केस दर्ज क‍िया जाएगा।