scriptदागियों पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला: एससी आयोग के अध्यक्ष पर इन गंभीर धाराओं में 21 आपराधिक मामले | criminal charges on SC Commission Chairman ram shankar katheriya | Patrika News
आगरा

दागियों पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला: एससी आयोग के अध्यक्ष पर इन गंभीर धाराओं में 21 आपराधिक मामले

दागी नेताओं के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ का फैसला आया है।
– इस फैसले के बाद हम आपको बता रहे हैं आगरा के सांसद राम शंकर कठेरिया पर दर्ज आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड।

आगराSep 25, 2018 / 06:52 pm

अमित शर्मा

Ram Shankar Katheriya

दागियों पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला: एससी आयोग के अध्यक्ष पर हत्या की कोशिश समेत 21 आपराधिक मामले

आगरा। दागी नेताओं के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के बाद दागी नेताओं का विधायक और सांसद या अन्य चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।आरोप तय होने के बाद भी नेता चुनाव सड़ सकेंगे लेकिन इसके साथ ही सुप्रीम एक गाइड लाइऩ भी जारी है की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर पार्टी के चुनावी उम्मीदवार को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देना अनिवार्य होगा। राजनीतिक पार्टियों को नेताओं के अपराध की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालनी होगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक रिकॉर्ड के नेताओं की एंट्री पर रोक लगाने के लिए गेंद सरकार के पाले में डालते हुए कहा है कि सरकार इश पर कानून बनाए। इस फैसले के बाद सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक पार्टियां आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं की जानकारी वेबसाइट पर डालेंगी? आखिर जनता को कैसे पता चलेगा कि उन्होंने जो जन प्रतिनिध चुना है उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है? तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके सांसद की क्या स्थिति है। कितनी बार एफआईआर दर्ज की गई और कौन-कौन से मामले अदालत में अभी विचाराधीन हैं। किसी मामले में कन्विक्श्न हुआ है या नहीं।
हत्या से लेकर धोखाधड़ी के हैं केस

आगरा लोकसभा सीट (सुरक्षित) से राम शंकर कठेरिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं। राम शंकर कठेरिया आगरा से दूसरी बार सांसद हैं। सांसद कठेरिया के सियासी कद के साथ ही उन पर आपराधिक मामलों की संख्या भी बढ़ती गई। चुनाव सुधार की दिशा में काम कर रही संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिव रिफॉर्म्स (एडीआर) की वेबसाइट पर चुनाव के समय राम शंकर कठेरिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ 21 आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। ये मामले इस प्रकार हैं-
1- केस नंबर- 294/10, एफआईआर संख्या- 191/2009, थाना नाई की मंडी

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सात आगरा

संज्ञान- Date 18/5/2010

धारा- 147, 341

2. केस नंबर- 1564/11, एफआईआऱ संख्या-786/09, थाना ताजगंज
कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट आगरा

संज्ञान- Date 01/11/2011

धारा- 342, 332, 353

3. केस नंबर- 4487/10,, एफआईआर संख्या- 321/10, थाना हरीपर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

संज्ञान-

धारा-419, 420, 467, 468, 471
4. केस नंबर- 513/13, एफआईआर संख्या- 3/11, थाना एत्मादपुर

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

संज्ञान- Date 05/07/2011

धारा- 147, 323, 353, 504, 506, 332

5. केस नंबर- 512/13, एफआईआर संख्या- 4/11, थाना एत्मादपुर
कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

संज्ञान- Date 05/07/2011

धारा- 147, 353, 504, 506

6. केस नंबर- 830/11, एफआईआर संख्या- 10/11, थाना नाई की मंडी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सात आगरा
संज्ञान- Date 21/02/2011

धारा- 147, 336, 342

7. केस नंबर- 11/2011, एफआईआर संख्या- 11/2011, थाना नाई की मंडी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सात आगरा

संज्ञान- Date 21/02/2011

धारा- 147, 427
8. केस नंबर- 708/2011, एफआईआर संख्या- 12/2011, थाना नाई की मंडी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सात आगरा

संज्ञान- Date

धारा- 147, 332, 341, 353

9. केस नंबर- 580/11, एफआईआर संख्या- 440/11, थाना शाहगंज
कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चार आगरा

संज्ञान- Date 01/10/2012

धारा- 332, 353, 336, 427, 147

10. केस नंबर- , एफआईआर संख्या- 1191/10, थाना हरीपर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा
संज्ञान-

धारा- 147, 323

11. केस नंबर- 3974/13, एफआईआर संख्या- 261/12, थाना हरीपर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

संज्ञान- 01/10/2012

धारा- 147, 452, 504, 506

12. 174 रेलवे एक्ट और 7 CLA एक्ट
केस नंबर- 7753/13, एफआईआर संख्या- 34/13, थाना जीआरपी, आगरा छावनी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे आगरा,

संज्ञान- 22/08/2013

धारा- 147, 353, 283,

13. 174 रेलवे एक्ट और 7 CLA एक्ट
केस नंबर- 7754/13, एफआईआर संख्या- 35/13, थाना जीआरपी, आगरा छावनी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे आगरा,

संज्ञान- 22/08/2013

धारा- 147, 353, 283,

14. 174 रेलवे एक्ट और 7 CLA एक्ट
केस नंबर- 7755/13, एफआईआर संख्या- 36/13, थाना जीआरपी, आगरा छावनी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे आगरा,

संज्ञान- 22/08/2013

धारा- 147, 353, 283, 504

15. सेक्शन 146, 147, 174 रेलवे एक्ट
केस नंबर- 268/2010, एफआईआर संख्या- 35/09 5182/09 , थाना आरपीएफ, आगरा छावनी

कोर्ट- ऊपरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे आगरा,

संज्ञान- 25/02/2010

धारा-

16. केस नंबर- , एफआईआर संख्या- 183/11,12,09, थाना पार्लियामेंट स्ट्रीट
धारा- 188

17 . केस नंबर- , एफआईआर संख्या- 142/12, थाना हरीपर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

धारा- 188

18. केस नंबर- , एफआईआर संख्या- -478/10, थाना हरीपर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा
धारा- 188

19. केस नंबर- , एफआईआर संख्या- 61/10, थाना सदर

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

धारा- 147, 148, 149, 307, 504

20. केस नंबर- , एफआईआर संख्या- 62/10, थाना सदर
कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

धारा- 147, 341, 336, 353, 153A

21. 20. केस नंबर- 207/2012, एफआईआर संख्या- 598/11, थाना हरीवर्वत

कोर्ट- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा

धारा- 188

संज्ञान- Date 12/01/2013
नोट- सभी आंकड़े चुनाव सुधार के लिए कार्य कर रही संस्था एडीआर से लिए गए हैं।

Home / Agra / दागियों पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला: एससी आयोग के अध्यक्ष पर इन गंभीर धाराओं में 21 आपराधिक मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो