27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2017 का पूजन करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

दिवाली पर मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न, तो अपनी राशि के हिसाब से करें पूजन, यहां पढ़ें राशि के हिसाब से कैसे करना है पूजन ।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 19, 2017

Diwali 2017

Diwali 2017

आगरा। दीपावली पर 27 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है, जो महालक्ष्मी को प्रसन्न करने से लेकर पूजा पाठ और खरीददारी सभी के लिए शुभ है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार साल 1990 में इसी तरह का संयोग बना था। यदि आप लक्ष्मीजी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो अपनी राशि के हिसाब से पूजन करें।

शुभ है दिवाली
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि अमावस्या तिथि, गुरुवार का दिन और चित्रा नक्षत्र तीनों के एक साथ होने क? योग ?? काफी कम बनता है। ज्योतिष में गुरू को सोना, भूमि, कृषि आदि का कारक माना जाता है। वहीं, चित्रा नक्षत्र को चांदी, वस्त्र, वाहन और इलेक्ट्रानिक चीजों के लिए खास और शुक्र राशि वाला यह नक्षत्र समृद्धि का कारक है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक दिवाली सभी के लिए शुभ होगी।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

धनु: धनतेरस के दिन पान के पत्ते पर रोली से श्री लिखकर पूजा के स्थान पर रख रोज उसकी पूजा करें।

मकर: काफी समय से रुका हुआ धन नही मिला रहा हो तो धनतेरस या दिवाली के दिन रूई के दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं।

कुंभ : दीपावली के दिन खीर बनाकर उसका भोग लक्ष्मी जी को लगाएं और प्रसाद ग्रहण करें।

मीन: भूखे को भोजन कराएं, दीन-दुखियों की सहायता करें।

मेष: दीपावली की रात लाल चंदन और केसर से रंगे सफेद कपड़े को धनतेरस या दिवाली के दिन तिजोरी में बिछाने पर आकस्मिक धन का लाभ होगा।

वृष: धन कमाने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हों तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के साथ कमल के फूल की पूजा करें। फूल को लाल कपड़े में बांध धन स्थान पर रखें से लाभ होगा।

मिथुन: धन की कमी से जूझ रहे हों तो धनतेरस या लक्ष्मी पूजन के दिए दक्षिणावर्ती शंख की पूजा कर उसे धन स्थान पर रखें।


कर्क: धन लाभ के लिए धनतेरस के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं।

सिंह: धनतेरस और दीपावली के दिन घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाकर रखें। सुबह तक दिया जलता रहे तो आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार होगा।

कन्या: लाल रुमाल में नारियल बांध कर धन के स्थान पर रखें। धनतेरस के दिन कमलगट्टे की दो माला माता लक्ष्मी के मंदिर में दान करें तो लाभ संभव होगा।
घाटा हो रहा है तो ये करें तुला वाले

तुला: व्यवसाय में घाटा हो रहा हो तो धनतेरस के दिन बरगद के पत्ते पर सिंदूर व घी से ‘ऊं श्रीयाय: नम:’ लिखकर जल में प्रवाहित करें।

वृश्चिक: अपने परिसर में दीपावली के दिन दो केले के पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें पर फल का सेवन ना करें।