scriptकेन्द्र और राज्य सरकार के सभी विभागाध्यक्ष आज हो जाएंगे पैदल, डीएम ने कहा- वाहन भेजो नहीं तो कार्रवाई | Lok sabha election DM acquired vehicle of UP and central govt officers | Patrika News

केन्द्र और राज्य सरकार के सभी विभागाध्यक्ष आज हो जाएंगे पैदल, डीएम ने कहा- वाहन भेजो नहीं तो कार्रवाई

locationआगराPublished: Mar 12, 2019 07:12:59 pm

यदि वाहन निश्चित स्थान व नियत दिनांक पर नहीं भेजा तो कार्रवाई की जाएगी।

patrika

इस गैंग की पहली पसंद यह कार, जहां दिखी वहां से कर देते गायब

आगरा। नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी (परिवहन) ने कहा है कि जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त विभागीय हल्के वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों (केन्द्रीय/राजकीय) से अपेक्षा की है कि वे अपने वाहनों को चालक सहित 13 मार्च 2019 को प्रातः 10 बजे डायट परिसर पचकुइयां पर उपलब्ध कराएं। यदि वाहन निश्चित स्थान व नियत दिनांक पर नहीं भेजा तो कार्रवाई की जाएगी।
रिटर्निंग और सहायक आफिसर नामित
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एन0जी0 रवि कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 के नामांकन प्रक्रिया के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 18 आगरा (अजा) के लिए मुख्य विकास अधिकारी, आगरा को रिटर्निंग आफिसर और उप जिलाधिकारी एत्मादपुर एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय), को सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया है। उन्होंने बताया कि 19- लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के लिये जिलाधिकारी, आगरा को रिटर्निंग आफिसर तथा उप जिलाधिकारी, आगरा एवं उप जिलाधिकारी, खेरागढ़ को सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया है। नामित सहायक रिटर्निंग आफिसर की हस्तपुस्तिका और भारत निर्वाचन आयोग से नामांकन पत्रों के समबन्ध में प्राप्त दिशा निर्देश का भली भांति अध्ययन करते हुए नामांकन प्रक्रिया तथा नामांकन पत्रों की समीक्षा के उपरान्त उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन, मतपत्र की तैयारी करेंगे।
किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी निरस्त
आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के कारण कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के आपसी समन्वयन से “फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम 2018“ विषयक दिनांक 13 मार्च 2019 को बिचपुरी कालेज परिसर पर किसान मेला एवं कृषि गोष्ठी आयोजन निरस्त कर दी गई है।
मतदान कार्मिकों की ड्यूटी
मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें मतदान, मतगणना कर्मियों एवं माइक्रोप्रेक्षक की नियुक्ति और ईवीएम मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिए जाने के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग योगेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा को अपर प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिवस एनआईसी में अपने स्टाफ सहित उपस्थित होकर मतदान कर्मिकों की ड्यूटी पत्र और अन्य डाक का वितरण कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो