Miss Mrs kids diamond India 2019 के परिणाम घोषित, देखें विजेताओं की सूची और वीडियो
-जलवा ग्रुप व एक पहल संस्था ने किया जीमिस्टर एन्ड मिस मिसेज किड्स डायमंड इंडिया 2019 का आयोजन
-मिस डायमंड इंडिया 2019 आंचल पचौरी और मिस्टर डायमंड इंडिया 2019 अमर कर्दम रहे।
-दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, पुणे, लखनऊ, इंदौर, ग्वालियर, लुधियाना से आए प्रतिभागी

आगरा। जलवा ग्रुप व एक पहल संस्था द्वारा जीएस प्रोडक्शन जोश 2019 मिस्टर एन्ड मिस मिसेज किड्स डायमंड इंडिया 2019 का आयोजन होटल रेडिसन आगरा में किया गया। इसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मिस डायमंड इंडिया 2019 आंचल पचौरी और मिस्टर डायमंड इंडिया 2019 अमर कर्दम रहे। अन्य नाम भी जारी कर दिए गए हैं।
यहां से आए प्रतिभागी
मिसेज का पहला राउंड हुआ, जो कि इंडोवेस्टर्न रहा। फिर एक के बाद एक मिस, मिस्टर, किड्स का नम्बर आया। नए परिधानों में देख सभी मोहित हो गए। मेकअप आर्टिस्ट खुशबू सिंह व बुलबुल वार्ष्णेय द्वारा सभी मॉडल्स व मिसेज को सजाया गया। डायमंड इंडिया में ग्वालियर, इंदौर, आगरा, दिल्ली, मेरठ, गाज़ियाबाद के फैशन डिजाइनर शामिल रहे। इसी तरह आगरा, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, पूना, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, लुधियाना के मॉडल्स ने जमकर अपना जलवा बिखेरा।

ये थे निर्णायक
मिस ट्विकल सिंह (मिस अखण्ड भारत), मिस ऋचा शुक्ला (मिस गोल्ड इंडिया), मिस्टर अभिषेक शर्मा (फैशन कोरियोग्राफर), शिल्पी वार्ष्णेय (निदेशक स्टायलेंट ग्रुप), स्नेह जैन (कोका कोला), अक्षित सक्सेना( सीनियर मॉडल जलवा ग्रुप), स्नेपी यादव (मिस यू पी) ने निर्णायक की निभाई।

परिणाम
मिस आंचल पचौरी (मिस डायमंड इंडिया 2019)
मिस्टर अमर कर्दम (मिस्टर डायमंड इंडिया 2019)
मिस डायमण्ड इंडिया प्रथम रनरअप अनमोल बस्सी
मिस डायमण्ड इंडिया द्वतीय रनरअप नंदिता सिंह रावत
मिस्टर डायमण्ड इंडिया प्रथम रनअप करणवीर सिंह
मिसेज शिवानी यादव (मिसेज डायमंड इंडिया 2019)
मिसेज डायमण्ड इंडिया प्रथम रनरअप सपना शर्मा
मिसेज डायमंड इंडिया द्वितीय रनरअप तृप्ति पचौरी
मिसेज यूपी 2019 अलका चौधरी
मिसेज आगरा 2019 कमल जीत कौर
मिस डायमंड यूपी 2019 मोनिका लोधी
मिस्टर डायमंड यूपी 2019 अभिषेक गोस्वामी
मिस डायमंड आगरा 2019
आरती मिश्रा
मिस्टर डायमंड आगरा 2019
दिव्यांश मिश्रा

अवार्ड
बेस्ट मेल मॉडल2019 कबीर शर्मा
बेस्ट फीमेल मॉडल ऋचा शुक्ला 2019
बेस्ट फैशन कोरियोग्राफर 2019 अभिषेक शर्मा
बेस्ट फ़ैशन डिज़ाइनर मेल2019 इमरान राजपूत
बेस्ट डांस ट्रोउप अवार्ड स्टोन डांस ट्रोउप को दिया
बेस्ट फ़ैशन डिजानर फीमेल 2019 शिवम गोयल
इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत वर्मा रिंकेश बालाजी आर्केड के निदेशक रिंकेश अग्रवाल, धूम पायल के निदेशक गौरव बंसल, कोकाकोला की स्नेहा जैन ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मनीष राय व सचिन शुभ शर्मा ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्टोन रॉक डांस ट्रूप द्वारा गणेश वंदना की गई। देख सभी दर्शक खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गए।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज