scriptजलवा जुनून 2018 के परिणाम घोषित, जानिए कौन है यूपी में बेस्ट, देखें वीडियो | Piyush vadhvani is Mister best of up 2018 latest news | Patrika News
आगरा

जलवा जुनून 2018 के परिणाम घोषित, जानिए कौन है यूपी में बेस्ट, देखें वीडियो

मिस्टर बेस्ट ऑफ यूपी 2018 पीयूष वाधवानी रहे। मिस बेस्ट ऑफ यू पी 2018 प्रियंका सिंह रहीं।

आगराSep 27, 2018 / 06:59 pm

धीरेंद्र यादव

Mister best of up 2018

Mister best of up 2018

आगरा। प्रतिभाओं को उभारने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में श्रीमती वैजयंती देवी स्कूल में प्रेजेंट जलवा जुनून 2018 का ग्रांड फिनाले आयोजन किया गया। मिस्टर बेस्ट ऑफ यूपी 2018 पीयूष वाधवानी रहे। मिस बेस्ट ऑफ यू पी 2018 प्रियंका सिंह रहीं। फर्स्ट रनरअप मिस कृति गोस्वामी, फर्स्ट रनरअप मिस्टर ताहिल खान , सेकेंड रनअप मिस प्रगति राज, सेकेंड रनरअप मिस्टर साहिल खान रहे।
इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश गौतम(निदेशक गौतम इवेंट्स) शिल्पी वार्ष्णेय (निदेशक चंचल सुपारी) नितेश शर्मा ( निदेशक श्रीमती वैजयंती देवी स्कूल ) मनीष राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कियाष मनीष राय (एक पहल संस्था) व सचिन शुभ शर्मा निदेशक जलवा ग्रुप ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। एआरए इवेंट्स के अनुराग सिंह और आरती कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कई जिलों से आए प्रतिभागी
कार्यक्रम के फाइनल में आगरा, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, लखनऊ, कोसी, मुरादाबाद के प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। मॉडलिंग में 20 लड़कियों ने जलवे दिखाए। किड्स मॉडलिंग बेस्ट किड्स ऑफ यूपी 2018 में नन्हे मुन्हे बच्चों ने कैटवॉक कर सभी का दिल मोह लिया। मिसेज बेस्ट ऑफ यूपी 2018 के सभी प्रतिभागियों ने पने बारे में बताकर अपना झंडा फहराया। बेस्ट डांसर ऑफ यूपी 2018 ओपन डांस चैम्पियनशिप के लिए एक बढ़कर एक प्रतिभाग सामने आए। निर्णयकों के लिए मुश्किल बढ़ गयी।
वीमेन ऑफ फैशन आईकॉन
वीमेन ऑफ फैशन आईकॉन के लिए जीनू जीशान को अवार्ड से नवाजा गया। बेस्ट एनजीओ के लिए एक पहल संस्था को रन फॉर हर एक्टिविटीके लिए अवार्ड से नवाजा गया। मॉडलिंग के लिए सेकुएन्स बेस्ट फैशन डिज़ाइनर ऑफ जोश की सपना सिंह एव सीनियर फैशन डिजानर श्वेता शर्मा और इकरा वसीम की रही। सभी मॉडल्स को पनाश मेकअप द्वारा सजाया गया। पनाश की निदेशक मान्या चतुर्वेदी ने सभी मॉडल्स को बधाई दी।
ये रहे निर्णायक
निर्णायक की भूमिका दीपक शर्मा (सीनियर कोरियोग्राफर) अभिषेक शर्मा (फैशन आईकन ऑफ यूपी) जीनू जीशान, मान्या चतुर्वेदी (निदेशक पनाश) ने निभाई। उमेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, अंकित खंडेलवाल, रोहित अग्रवाल, शुभांगी बंसल, प्रिया बंसल, श्वेता शर्मा, शैलेन्द्र वार्ष्णेय का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिवि उपाध्याय ने किया। सचिन शुभ शर्मा ने बताया कि जलवा ग्रुप का ये 104 वां कार्यक्रम था। ईवेंट मैनेजर विनय दीक्षित व रोहित कुमार, अतुल सामी, शिवम मुदगल, शिवंजाल शर्मा, शुभम, आलोक शाक्य, दिनकर भारद्वाज ने व्यवस्थाएं संभालीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो