scriptराम मंदिर के फैसले पर ग्रह और तिथियों का भी बड़ा योग, देखें वीडियो | Planets and dates also have a large sum on decision of Ram temple | Patrika News

राम मंदिर के फैसले पर ग्रह और तिथियों का भी बड़ा योग, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Nov 09, 2019 05:08:00 pm

श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा कि न्यायपालिका जो है, उसे एक प्रकार से न्याय का घर माना जाता है

vlcsnap-2019-11-09-17h07m11s600.png
आगरा। श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने कहा कि न्यायपालिका जो है, उसे एक प्रकार से न्याय का घर माना जाता है और ईश्वर का घर माना जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि हर एक क्षण महत्वपूर्ण होता है। उसी प्रकार से अदालत तारीख देती है। तो तारीख अपने आप में एक इतिहास बनाती है और इतिहास गवाह है कि जब जब इतिहास बना है, तो सबसे प्रमुख बात है कि आज जब हम हिंदुओं के त्योहार पर जब राम जन्म भूमि का आंदोलन और उस आंदोलन की सबसे प्रमुख बात है कि इस तारीख को हम देखें, तो देव इस समय जगे हैं। देवा एकादशी होकर चुकी है। पूरे देश में नहीं, अपितु पूरे विश्वभर में देव जागे हैं तो भगवान के मंदिर का निर्णय आया है। ये भी सबसे प्रमुख बात है कि आज प्रदोषकाल की बेला है। भगवान के इष्ट हैं राम, और राम मंदिर का निर्णय ऐसी तारीख और तिथि कार्तिक और प्रदोष, प्रदोष जिसमें सारे दोष दूर हो गए। तो ये बात हमको गोस्वामी तुलसीदास की महाराज की लगती है, कि होइये वही जो राम रच राखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो