
Ram naik
आगरा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया। साथ ही छलेसर परिसर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने योगी और मोदी सरकार को जमकर सराहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से सभी को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा - 8 जुलाई 2016 को मैंने यहाँ आकर एक बिल्डिंग का शिलान्यास किया था। मुझे प्रसन्नता है मैंने आज उस बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया है, जो कि विश्वविद्यालय के छलेसर कैम्पस में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान के भवन की है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
दबे हुए तबको को ऊपर लाना है
राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी को मैंने नजदीक से देखा है। उनके विचारों को सुना है, ये मेरा सौभग्य है। उनका कहना था कि गरीब छोटे व्यक्ति की पूजा करना ही हमारा धर्म है। जो तबका दबा हुआ है, उसको ऊपर लाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साढ़े चार साल से और योगी की सरकार ऐसे काम कर रही है जैसे पंडित दीनदयाल ने कहा था। जिस दिन हम गरीबों को पक्के मकान देंगे, जिस दिन बच्चों को शिक्षा देंगे, जिस दिन उद्योगों को बढ़ाने की शिक्षा देंगे, उस दिन हम सफल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी इसी आधार पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Published on:
25 Sept 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
