scriptबेटी बचाओ से आगे बढक़र बेटा बचाओ में लगी : राहुल | Beti Bachao Bacha in the son save: Rahul | Patrika News
अहमदाबाद

बेटी बचाओ से आगे बढक़र बेटा बचाओ में लगी : राहुल

युवा रोजगार और किसान अधिकार यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर भाजपाध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, सर

अहमदाबादOct 11, 2017 / 04:19 am

मुकेश शर्मा

Beti Bachao Bacha in the son save: Rahul

Beti Bachao Bacha in the son save: Rahul

अहमदाबाद/वडोदरा।युवा रोजगार और किसान अधिकार यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर भाजपाध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, सरकार ‘बेटी बचाओ’ के नारे से आगे बढ़ते हुए ‘बेटा बचाओ’ में लग गई है। राहुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा अध्यक्ष के पुत्र जय अमित शाह के समर्थन में कई केंद्रीय मंत्री सामने आ गए हैं।

राहुल ने कहा, पहले भाजपा का नारा बेटी बचाओ था अब शाह के ‘बेटे बचाओ’ में जुट गए हैं। बातें मेड इन इंडिया की होती है, लेकिन स्मार्ट फोन ने चीनी युवाओं को रोजगार दिया। यह मेड इन चाइना है क्योंकि मोदी जी का रोजगार पर ध्यान नहीं है।

कभी महिलाओं को देखा है शाखा में…

व डोदरा के सयाजी हॉल में विद्यार्थी संवाद में राहुल ने आरएसएस और भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए कहा, ‘क्या शाखा में महिलाओं को देखा है शॉटर््स पहने।’ उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

राहुल ने कहा था, भाजपा की सोच ऐसी है कि जब तक महिला चुप रहे और कुछ न बोले तब तक तो ठीक है। जब महिला ने मुंह खोला उसे चुप कराने में जुट जाते हैं। आरएसएस में एक भी महिला नहीं है। राहुल ने 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए गलती स्वीकारते कहा, भाजपा की पिटाई ने हमारी आंखें खोल दी हैं। इससे काफी सीखने को मिला है।

माफी मांगें : पटेल

&क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष और उनकी पार्टी महिलाओं को ऐसी दृष्टि से ही देखते रहते हैं? राष्ट्रीय सेविका समिति में महिलाएं ही हैं। राहुल माफी मांगे वरना गुजरात में बची सीटें भी जाएंगी।आंनदीबेन पटेल, पूर्व सीएम

 

राहुल ने कहा था, भाजपा की सोच ऐसी है कि जब तक महिला चुप रहे और कुछ न बोले तब तक तो ठीक है। जब महिला ने मुंह खोला उसे चुप कराने में जुट जाते हैं। आरएसएस में एक भी महिला नहीं है। राहुल ने 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए गलती स्वीकारते कहा, भाजपा की पिटाई ने हमारी आंखें खोल दी हैं। इससे काफी सीखने को मिला है।

Home / Ahmedabad / बेटी बचाओ से आगे बढक़र बेटा बचाओ में लगी : राहुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो