
अजमेर डिस्कॉम
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के कुल 38 हजार &0 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया है। जिसमें सर्वाधिक घरेलू श्रेणी के &5 हजार 95 एवं अघरेलू श्रेणी के 2 हजार 9&5 विद्युत कनेक्शन है। प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक &5 हजार 95 घरेलू कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 7980 है जबकि नागौर में &702, डूंगरपुर में &528, झुंझुनूं में &42&, प्रतापगढ़ सर्किल में &159, सीकर में &1&&, भीलवाड़ा में 2810,अजमेर शहर में 1851, अजमेर जिला सर्किल में 1602, बांसवाड़ा में 1521, चितौडग़ढ़ में 1&06 तथा राजसमंद में 1080 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
अघरेलू कनेक्शन
निगम ने मई माह तक 2 हजार 9&5 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 5&8 जारी किए गए है जबकि झुंझुनूं में 424,भीलवाड़ा में &84,नागौर में &20,उदयपुर में 296, अजमेर जिला सर्किल में 220,अजमेर शहर में 212, चितौडग़ढ़ में 161,राजसमंद में 118, डूंगरपुर में 1&0, बांसवाड़ा में 100 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में &2 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
Published on:
09 Jul 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
