scriptअजमेर जिले में बनेंगी 43 नई ग्राम पंचायतें | 43 new gram panchayats to be built in Ajmer district | Patrika News

अजमेर जिले में बनेंगी 43 नई ग्राम पंचायतें

locationअजमेरPublished: Oct 12, 2019 01:11:49 pm

Submitted by:

Preeti

gram panchayat : पुनर्गठन का प्रारूप जारी : 31 तक दर्ज करवाई जा सकेंगे आपत्तियां

अजमेर जिले में बनेंगी 43 नई ग्राम पंचायतें

अजमेर जिले में बनेंगी 43 नई ग्राम पंचायतें

अजमेर. जिला प्रशासन (District administration) ने जिले में 8 पंचायत समितियों में 43 नई ग्राम पंचायतों (Gram panchayats) के नवसृजन/ पुनर्गठन का निर्णय लिया है। इसका प्रारूप जारी करते हुए आमजन से 31 अक्टूबर तक आपत्तियां (Objections) मांगी गई है। अरांई, भिनाय, किशनगढ़ में नई पंचायतें बनाई जाएंगी। अरांई में 4, भिनाय में 3, किशनगढ़ में 2 पंचायतें बनाई जाएंगी। यह पूर्व प्रारूप में नहीं था। जवाजा में भी नई पंचायतें बनाई जाएंगी।
पुनर्गठन पर अब तक यह हुई कार्रवाई
जिला प्रशासन ने जुलाई माह में ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के पुनर्गठन का प्रारूप जारी करते हुए इस पर 29 अगस्त तक आपत्ति मांगी थी। जिले के सभी ब्लॉकों से 150 आपत्तियां दर्ज हुईं। पुनर्गठन के तहत अजमेर ग्रामीण व सावर दो नई पंचायत समितियां बनाई गई हैं। इससे अब जिले में पंचायत समितियां 9 से बढकऱ 11 हो गई हैं। वर्तमान में 9 ग्रामीण पंचायत समितियां थी। इसके अलावा 28 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं।
282 से बढकऱ 310

अब जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 282 से बढकऱ 310 हो गई है, लेकिन इनकी अधिसूचना जारी होना शेष है। समय सीमा निकले के बाद भी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने सरकार के समक्ष आपत्तियां दर्ज कराते हुए नए प्रस्ताव भी दिए हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों के नए प्रस्ताव जारी किए गए हैं। नए प्रस्तावों को शामिल करने के बाद जिले में ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समितियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें

Ajmer News : यहां जिला कलक्टर के बुलाने पर भी नहीं पहुंचे अधिकारी …

यह भी पढ़ें
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

निकाय चुनाव :
अजमेर. जिला नगर पालिका निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर (

ajmer collector

) विश्व मोहन शर्मा ने आदेश जारी कर नगर परिषद ब्यावर, नगर पालिका(nagar palika) पुष्कर एवं नसीराबाद के आम चुनाव 2019 (General election 2019) के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी (Returning and Assistant Returning Officer) नियुक्त किए हैं। आदेश के तहत नगर परिषद ब्यावर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट ब्यावर को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार ब्यावर, उपपंजीयक ब्यावर तथा तहसीलदार टॉडगढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। नगर पालिका पुष्कर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पुष्कर (pushkar)को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार पुष्कर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। नगर पालिका नसीराबाद के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट नसीराबाद को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार नसीराबाद को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो