Ajmer 34 लाख की आबादी को सप्लाई, पेयजल जांच के लिए मात्र एक लैब
अजमेरPublished: Jun 09, 2023 12:06:15 pm
- जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग : शहर में आए दिन सामने आती हैं दूषित जलापूर्ति की शिकायतें


Ajmer 34 लाख की आबादी को सप्लाई, पेयजल जांच के लिए मात्र एक लैब
अजमेर. जिले की लाखों की आबादी पेयजल जांच के लिए एक ही लैब पर निर्भर है। जिले से सभी उपखण्डों में होने वाले पेयजल की जांच का भार जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र लैब पर है। अजमेर शहर की आठ लाख की जनता भी जांच के लिए एक लैब पर निर्भर है।जलदाय विभाग की ओर से आमजन को की जाने वाली जलापूर्ति की जांच जरूरी है। जिले की आबादी करीब 34 लाख है। आए दिन दूषित पेयजल सप्लाई की शिकायतों के बावजूद पानी के नमूनों की जांच कम हो रही है। पेयजल के नमूनों की जांच का प्रावधान भी आमजन को पता नहीं है।