7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alumni Meet: पुराने स्टूडेंट्स देखने आएंगे अपनी कॉलेज को

शैक्षिक विकास, नवाचार और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक खेलकूद भी होंगे।

2 min read
Google source verification
alumni meet in ajmer

alumni meet in ajmer

अजमेर. बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज (boys engineering college) के पूर्व विद्यार्थी अपनी मातृसंस्था को देखने आएंगे। कॉलेज में 12 अक्टूबर को पहली मर्तबा एल्यूमिनी मीट (alumni meet) होगी। इसमें कई कार्यक्रमों (programmes) का आयोजन होगा।

read more: Convocation: कलराज मिश्र से मिले कुलपति, अब होगा दीक्षांत समारोह

प्राचार्य डॉ. यू. एस. मोदानी ने बताया कि 1997-98 में स्थापित बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज (boys engineering college) की पहली एल्यूमिनी मीट (alumni meet) 12 अक्टूबर को होगी। इस दौरान विभिन्न ब्रांच में अध्ययनरत रहे पूर्व छात्र-छात्राएं (girls and boys) शाीमिल होंगे। विद्यार्थी अपने कॉलेज के शैक्षिक विकास (college devrlopment), नवाचार (innovation) और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) और मनोरंजक खेलकूद (sports) भी होंगे।

read more: CBSE: 2 हजार रुपए विलंब से विद्यार्थियों की सूची 14 तक

पढ़ें यह खबर भी...

औद्योगिक और कौशल आधारित होंगे कोर्स
विद्यार्थियों को त्वरित रोजगार और शैक्षिक उन्नयन के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों के कोर्स औद्योगिक मांग (industrial development) एवं कौशल आधारित बनेंगे। 2020 में इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में नए पाठ्यक्रम लागू हो जाएंगे। यह बात तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (dr. subhash garg) ने पिछले दिनों कही थी।

read more: RPSC: वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा 9 अक्टूबर से
उनका मानना था कि विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी कोर्स (job oriented course) जरूरी हैं। इसके लिए औद्योगिक इकाईयों, वाणिज्य-व्यापारिक संस्थानों (commerce-industry) से बातचीत जारी है। अब इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज के कोर्स औद्योगिक और कौशल आधारित (skill) बनेंगे। इससे विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ेगी और औद्योगिक-वाणिज्यिक संस्थानों को भी प्लेसमेंट (placement) में आसानी होगी।

read more: एसएससी परीक्षा में नकल का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ना बैठक ना कामकाज
तकनीकी संस्थानों (technical institute) में सुस्त कामकाज के सवाल पर उन्होंने कहा था कि सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस में बीते पांच साल काम ठप रहा। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक (BOG Meet) भी नियमित नहीं हुई। मैंने मंत्रालय संभालने के बाद पांच बैठक की हैं। इस साल विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और संस्थानों में प्रवेश बढ़े हैं। इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज में शिक्षकों के पद (techers post) भरे जाएंगे। आरपीएससी को हम जल्द अभ्यर्थना भेजेंगे।

read more: MDSU: बनेगा संघटक कॉलेज, एकेडेमिक कौंसिल में होगी चर्चा


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग