
सावधान... बैल पूजन के दिन उत्पात मचाया तो होगी सख्त कार्रवाई
अजमेर/ केकड़ी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने कहा कि त्योहार(festival) पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वे बुधवार को केकड़ी थाना पुलिस (kekadee thaana police) में आयोजित सीएलजी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दीपावली व बैल पूजन (Deepawali and bull worship) के दिन किसी भी प्रकार का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उप अधीक्षक राजेश वर्मा, तहसीलदार कपिल शर्मा, थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतिबंधित पटाखे (Restricted crackers) चलाने, एक दूसरे पर जलते पटाखे फेंकने पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
इसे संबंध में सार्वजनिक मुनादी करवाने, मोहल्ला समितियों के माध्यम से जागरूकता लाने, बाजार की बदहाल यातायात व्यवस्था (Traffic system) को सुचारू बनाने, बाजार की समुचित सफाई करवाने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने, बाजार में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर मोहम्मद सईद नकवी, किशनलाल डसाणियां, गोपीचन्द चौधरी, नौरतमल तेली, हेमंत जैन, बलराज मेहरचन्दानी, नवलकिशोर पारीक, सतीश मालू, अब्दुल सलाम गौरी, श्यामलाल बैरवा, राजेश मेघवंशी, गजराज कानावत, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सज्जू मंसूरी सहित अन्य ने सुझाव दिए। बैठक में पालिका के सफाई प्रभारी राकेश पारीक, एएसआई हजारीलाल मीणा सहित अनेक जने मौजूद रहे।
Read More: Deepotsav : इस दीपावली रोशनी भी इंडियन
तीन दिन रहेगी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी
त्योहार के मद्देनजर मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सभी जगह यातायात व्यवस्था प्रभावित है। दीपावली के दौरान बाजार में आने वाले ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने 25 से 27 अक्टूबर तक चारदीवारी इलाके में चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पाबन्दी लगा दी है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रतिबंध समय के दौरान अजमेरी गेट, जूनियां गेट, देवगांव गेट व खिडक़ी गेट से अन्दर की तरफ मोटर साइकिल के अतिरिक्त सभी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
Published on:
24 Oct 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
