24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE: 31 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा

सीबीएसई के नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के पंजीयन जारी। अंतिम तिथि के बाद नहीं मौका देगा बोर्ड।

2 min read
Google source verification
cbse students registration

cbse students registration

अजमेर.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) नवीं (9th class) और ग्यारहवीं (11th class) के विद्यार्थियों के पंजीयन जारी हैं। सभी स्कूल को तयशुदा विलम्ब शुल्क (late fees) से 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराना जरूरी होगा। ऐसा नहीं हुआ तो विद्यार्थी 2021 में होने वाली सालाना परीक्षाओं (annual exam) में नहीं बैठ सकेंगे।

read more: पुष्कर घाटी पर सुरंग निर्माण का सपना फेल होने के बाद अब सडक़ को फोर लेन करने की तैयारी

प्रतिवर्ष सीबीएसई की दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का नवीं एवं ग्यारहवीं में पंजीयन किया जाता है। इसके तहत नाम, माता-पिता, जन्म तिथि, स्कूल, विषय और अन्य सूचनाएं (information) शामिल होती हैं। वर्ष 2021 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस बार नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययरत हैं।

इन विद्यार्थियों के पंजीयन (registration process)जारी हैं। इनमें अजमेर सहित नई दिल्ली, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट शामिल रीजन के विद्यार्थी (students) शामिल होंगे।

read more: RPSC: नवंबर और दिसंबर में होंगी आयोग की कई परीक्षाएं

यूं लगेगा विलम्ब शुल्क
नवीं कक्षा-2500 रुपए, ग्यारहवीं कक्षा-2600 रुपए

read more: MAYO: बेटियों का कमाल, आप भी देखकर कहेंगे WOW

राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे अजमेर, सभी तैयारियां पूरी

राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra )बुधवार को अजमेर आएंगे। वे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे।

राज्यपाल मिश्र बुधवार सुबह 10.30 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे सुबह 11.15 बजे विश्वविद्यालय में ‘सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती ’ (maharishi dayanad saraawati) विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत करेंगे। वे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (garib nawaz dargah) की जियारत और पुष्कर सरोवर (pushkar sarovar) की पूजा अर्चना भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

read more: अब प्रदेशभर में बिकेगा अजमेर में तैयार मसाला उत्पाद

प्रशासन ने की रिहर्सल

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को राज्यपाल के दौरे से पूर्व रिहर्सल (reheral) किया। राज्यपाल के स्वराज सभागार, आगमन-निकास के द्वार, कुलपति निवास पर भोजन, स्वागत व्यवस्था, हाई-टी और अन्य इंतजाम को अंतिम रूप दिया गया गया।

read more: Innovation: बनेंगे सभी कॉलेज के ध्वज, लगाए जाएंगे दीक्षांत समारोह में

परिसर में गूंजेंगे वेद मंत्र
राज्यपाल के आगमन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में वेदमंत्र (veda mantra) गूंजेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर के एक हिस्से में जमीन में स्पीकर लगाएगा। बाद में पूरे परिसर में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग