अजमेर. राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन की ओर से निदेशालय आयुर्वेद पर धरना प्रदर्शन किया गया। राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष इनकी मुख्य मांग आयुर्वेद नर्सेज की नियमित 400 पदों पर क्रिया दिन भर्ती को शीघ्र वरीयता सूची जारी कर नियुक्ति दिलवाने दिलवाई जाए।
Read More : Children’s Day : कठपुतली शो देख बच्चों ने की मस्ती……… आप भी देखें वीडियो
काफी लंबे समय बीत चुका है एवं लगातार काफी समय से भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक भर्ती की अंतरिम प्रेता सूची जारी नहीं की गई है दूसरी तरफ विभाग के और श्रद्धालुओं में नर्सेज की कमी के कारण ताले लगाने ताले लग रहे हैं जिसके आयुर्वेद पद्धति का नुकसान हो रहा है।
Read More : Jayantee : कांग्रेसियों ने किया पंडित नेहरू को याद