8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Tanker Blast: कार में सो रहे थे 3 युवक, 2 भाग गए, एक कार को स्टार्ट करने लगा तो घिर गया ‘आग’ में

Jaipur Tanker Blast News: विष्णु व इरफान कार से उतरकर दूर जा भागे तथा गोविन्द कार को स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। कार स्टार्ट नहीं हुई और आग ने कार को चपेट में ले लिया।

2 min read
Google source verification
jaipur blast latest update

Jaipur Tanker Blast News: जयपुर में शुक्रवार सुबह गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट में केकड़ी जिले के सावर क्षेत्र के ग्राम सदारा का कार सवार युवक भी झुलस गया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सदारा निवासी गोविन्द नारायण राजावत पुत्र कैलाश चन्द्र गांव के दोस्तों के साथ गुरुवार रात कार में किसी काम से जयपुर जा रहा था।

इसी दौरान जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा क्षेत्र के पास देर रात कार को रोड के एक तरफ खड़ा कर कार में ही सो गए। इसी दौरान शुक्रवार सुबह पास ही गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद लगी आग ने करीब 2 किलोमीटर तक क्षेत्र में वाहनों को चपेट में ले लिया। गैस टैंकर ब्लास्ट से हुई आगजनी की घटना के बाद तेज आवाज के चलते रोड के साइड में खड़ी कार में सो रहे गोविंद, विष्णु, इरफान जाग गए।

इनमें से विष्णु व इरफान कार से उतरकर दूर जा भागे तथा गोविन्द कार को स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। कार स्टार्ट नहीं हुई और आग ने कार को चपेट में ले लिया। इससे कार में बैठा गोविन्द गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि कार पूरी तरह जल गई। बाद में जैसे-तैसे गोविंद झुलसी अवस्था में कार से उतरकर बाहर आया। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : अब तक 14 लोगों की मौत, DCP वेस्ट के निर्देशन में SIT करेगी जांच, कमिश्नर ने आदेश किया जारी

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास गैस टैंकर हादसे के बाद चंदवाजी में अजमेर बाईपास पुलिया से यातायात को सीधा जयपुर डायवर्ट किया गया। इससे चंदवाजी में हाईवे पर करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालक 4 घंटे तक जाम में फंसे रहे और इसके बाद 3 घंटे तक जाम से निकलने की मशक्कत से वाहन चालक तो परेशान हुए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह भांकरोटा के पास एलपीजी गैस टैंकर दुर्घटना के बाद चंदवाजी बाईपास पुलिया से जाने वाले वाहनों को सीधा दिल्ली-जयपुर हाईवे से डायवर्ट किया गया। चंदवाजी बाईपास पुलिया, चंदवाजी बस स्टैंड और निम्स यूनिवर्सिटी के पास दिनभर पुलिसकर्मी तैनात रहे। यातायात डायवर्ट करने से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक जाम के हालात रहे।

यह वीडियो भी देखें

इससे निम्स यूनिवर्सिटी से लखेर तक करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम रहा। जाम के दौरान बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालकों ने हाईवे के आसपास खाली जगह पर अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एंबुलेंस तथा अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को दूसरी लेन ( रॉन्ग साइड) से निकाला गया। दोपहर करीब 3:00 बजे यातायात सुचारू हो सका।

यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा- हादसे के पीछे क्या कारण थे?

अजमेर बाईपास हाईवे पर जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट करने से अजमेर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों ने हाईवे किनारे जहां खाली जगह दिखाई दी, वहीं अपने वाहन खड़े कर दिए। होटल ढाबों पर भी वाहन खड़े रहे, जिससे यातायात प्रभावित रहा।

हाईवे पर जाम तथा यातायात प्रभावित होने से समय पर कार्यस्थल पहुंचने वाले लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ा। विद्यालय जाने वाले शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों तथा जयपुर मजदूरी पर जाने वाले लोगों को समय पर पहुंचना चुनौती रहा। जयपुर दैनिक कार्य पर जाने वाले लोग ट्रैफिक जाम को देखकर चंदवाजी बस स्टैंड से वापस घर लौट गए।

यह वीडियो भी देखें