
jee mains exam 2020
अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में जेईई मेन्स (jee mains 2020) परीक्षा (प्रथम चरण) के लिए ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हो गए हैं। परीक्षा अगले वर्ष 6 से 11 जनवरी तक कराई जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसी साल से जनवरी और अप्रेल में जेईई मेन्स परीक्षा (jee mains exam) कराने की शुरुआत की है। अगले साल भी दो चरण में परीक्षा होगी। इसके तहत प्रथम चरण (first phase) की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म (online form) सोमवार से भरने प्रारंभ हो गए। फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी। विद्यार्थी नेट बैंकिंग (Net banking)/डेबिट (Debit card)-क्रेडिट कार्ड (Credit card) से फीस जमा करा सकेंगे।
यूं होती है जेईई मेन्स परीक्षा
बी.ई (B.E.)/बी.टेक (B.tech)कोर्स के लिए जेईई मेन्स परीक्षा (exam) कराई जाती है। इसके तहत सुबह 9.30 से 12.30 फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry), गणित (maths) के पेपर होते हैं। दोपहर 2 से 5 बजे बी-आर्क/बी. प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए पेपर (papres) लिए जाते हैं। अजमेर के अलावा राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अन्य जगह केंद्र (exam center) बनाए जाते हैं। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा होती है।
नहीं मिलती सामान रखने की इजाजत
केंद्रों पर विद्यार्थियों को कोई सामान साथ रखने की इजाजत नहीं मिलती है। मेटल डिटेक्टर से पुख्ता जांच के बाद शिक्षक तलाशी लेते हैं। विद्यार्थियों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र (admission letter), पोस्टकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो (photo) लाने की मंजूरी मिलती है। परीक्षा के दौरान पेन भी एजेंसी ने मुहैया कराए। कई विद्यार्थी घड़ी (watch), वॉलेट (wallat), पर्स, ज्योमिट्री बॉक्स, मोबाइल (cell phone), टिफिन, बैग (bag), किताबें (books), हेयर पिन, चूड़ी, बैग, वाटर बॉटल, ब्रेसलेट और अन्य सामग्री नहीं रख सकते हैं।
नेट-जेआरएफ के फार्म 9 से
एजेंसी की दिसंबर में होने वाली नेट-जेआरएफ (net-jrf exam) परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 9 सितंबर से भरने शुरू होंगे। आवदेन (online application) की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर होगी। अभ्यर्थी इसके प्रवेश पत्र 9 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी। इसी तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा के आवेदन भी 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
Published on:
03 Sept 2019 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
