
Ajmer Crime : अजमेर के मदनगंज-किशनगढ़ में एक पति पत्नी का विवाद गुरुवार को पुलिस थाने तक पहुंच गया। पति ने अपनी पत्नी पर घर से 11 लाख रुपए और सोने व चांदी के आभूषण ले जाने के आरोप लगाए तो वहीं महिला ने पति के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। इस संदर्भ में दी गई शिकायतों की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। काफी कोशिश के बाद मदनगंज थाना पुलिस ने महिला से समझाइश कर पीहर पक्ष के सदस्यों के साथ उसे घर भेज दिया।
एक युवक सुबह मदनगंज थाने पहुंचा और पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसमें पत्नी पर 19 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे समुदाय विशेष के युवक के बहकावे में आकर उसके साथ घर से 11 लाख रुपए और आभूषण ले जाने का आरोप लगाया। शिकायत में युवक ने समुदाय विशेष के युवक पर पत्नी को ‘लव जेहाद’ में फंसाने का भी आरोप लगाया। शिकायत पर पुलिस और युवक के परिजन ने तलाश की तो महिला के अदालत परिसर में होने की बात सामने आई। इस पर युवक ने समुदाय विशेष के युवक पर उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर उससे शादी करने की आशंका भी जताई।
इस पर पुलिस ने महिला को थाने बुलवाया। जानकारी पाकर महिला के पति के परिजन व समाज के लोग समेत संगठनों के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और थाने के बाहर भीड़ हो गई। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने आभूषण पुलिस को दे दिए। पुलिस ने महिला को पति के साथ जाने को लेकर समझाइश की तो उसने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने महिला को उसकी इच्छा के अनुरूप पीहर पक्ष के सदस्यों के साथ भेज दिया।
किसी पक्ष की ओर से फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। महिला से समझाइश कर उसे पीहर पक्ष के सदस्यों के साथ भेज दिया।
अभिषेक अदांसू, प्रशिक्षु आईपीएस, किशनगढ़ वृत
Published on:
21 Mar 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
