
टायर फटने से ट्रक पलटा, सडक़ पर बिखरे चीनी के कट्टे
अजमेर /सराधना. सिक्सलेन बाईपास (Sixlane Bypass) पर शुक्रवार अलसुबह टायर फटने के बाद असंतुलित ट्रक (Unbalanced truck) डिवाइडर से टकराकर सडक़ पर पलट गया। इससे चालक व खलासी घायल हो गए। वहीं ट्रक में लदे चीनी के कट्टे सडक़ पर बिखर गए। घायलों को अजमेर जेएलएन (jln ajmer) भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार अलसुबह करीब 3.30 बजे अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रहा एक चीनी से लदा ट्रक का अगला टायर फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर(divider news) से टकराकर सडक़ (road) पर पलट गया। ट्रक में भरे चीनी के कट्टे सडक़ पर बिखर गए। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर मांगलियावास थाने की पुलिस (police) मौके पर पहुंची। वहीं हाईवे पेट्रोलिंग रूट इंचार्ज(Highway patrolling route incharge) जयदीप सिंह तथा शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे।
ट्रक में फंसे चालक(truck driver) बूंदी के हिंडोली निवासी प्रेम लाल मीणा पुत्र बत्रा सिंह को बाहर निकाला तथा खलासी भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी रमेश मीणा भी घायल हो गया। एंबुलेंस से दोनों घायलों को अजमेर जेएलएन (jlnh) भर्ती कराया। फिलहाल किसी पक्ष ने दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं कराया है।
घायल खलासी हुआ गायब.
हादसे(accident) के बाद ट्रक का खलासी रमेश मीणा घायल अवस्था में ही केबिन से निकलकर गायब हो गया। इधर घायल चालक को ट्रक से निकाले जाने के बाद खलासी नजर नहीं आने पर पुलिस तथा एंबुलेंस टीम (Ambulance team) उसे पलटी खाई ट्रक के नीचे दबा मानकर उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान घायल खलासी चलकर स्वयं ही मौके पर पहुंच गया। तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
Published on:
28 Dec 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
